Australian Open 2023: बारबोरा क्रेजीकोवा-कटरीना सिनियाकोवा ने जीता वुमेंस डबल्स टाइटल, जापानी जोड़ी को हराया

ऑस्ट्रेलिन ओपन की डिफेंडिंग चैंपियन बारबोरा क्रेजीकोवा-कटरीना सिनियाकोवा ने फिर से वुमेंस डबल्स का फाइनल मुकाबला जीत लिया है। दोनों खिलाड़ियों ने अपना खिताब लगातार दूसरी बार जीता है।

 

Manoj Kumar | Published : Jan 29, 2023 11:20 AM IST

Australian Open 2023. ऑस्ट्रेलिन ओपन की डिफेंडिंग चैंपियन बारबोरा क्रेजीकोवा-कटरीना सिनियाकोवा ने फिर से वुमेंस डबल्स का फाइनल मुकाबला जीत लिया है। दोनों खिलाड़ियों ने 10वीं वरीयता प्राप्त जापान की सूको ओयामा और ऐना सिबाहरा की जोड़ी को दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया है। मेलबर्न रोड लेवर एरेना में दोनों खिलाड़ियों ने दो सीधे सेटों में 6-4 और 6-3 से मुकाबला अपने नाम कर लिया है। बारबोरा क्रेजीकोवा-कटरीना सिनियाकोवा की जोड़ी विश्व की नंबर वरीयता वाली जोड़ी है जिन्होंने खिताब जीतकर अपनी बादशाहत साबित की है।

क्रेच टीम ने कैसे किया कमाल
ऑस्ट्रेलिन ओपन में वुमेंस डबल्स का टाइटल दूसरी बार जीतने में क्रेच टीम को सफलता मिली है। यह पहली टीम है जिन्होंने दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया है। इससे पहले 2013 और 2014 में इटली की सारा ईरानी और रॉबर्टा विंसी ने लगातार दो बार वुमेंस डबल्स का खिताब जीता था। ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 के फाइनल मुकाबले में बारबोरा क्रेजीकोवा-कटरीना सिनियाकोवा की जोड़ी ने जापानी जोड़ी हो हराकर टाइटल अपने नाम किया है। दोनों खिलाड़ियों ने 89वें मिनट तक 26-12 की बढ़त बना ली थी जिससे उनका जीतना तय हो गया।

Latest Videos

इस तरह से हुआ मुकाबला
खेल की शुरूआत होते ही क्रेच टीम ने शानदार तरीके से अटैक जारी रखा और दुनिया की नंबर वन जोड़ी ने पहला सेट 2-0 से जीता। क्रेजीकोवा ने शानदार फोरहैंड का इस्तेमाल किया और मैच के आखिर तक उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया। क्रेजीकोवा ने अपनी सर्विस को दौरान दो ब्रेक प्वाइंट भी पाए। पहला सेट गंवाने के बाद जापानी जोड़ी ने फाइट बैक करने की कोशिश की लेकिन उनके सामने वर्ल्ड नंबर वन जोड़ी रही जिन्होंने कोई गलती नहीं की। मैच जीतने के बाद सिनिकोवा ने कहा कि मैं यह ट्रॉफी दूसरी बार जीतने पर बहुत ही एक्साइटेड हूं। हमने पिछले कुछ महीनों में जो हासिल किया है, वह शानदार रहा है। हमने बेहतरीन टीम स्पिरीट के साथ खेला है जिसका फायदा हमें मिला है।

जीत के बाद क्रेजीकोवा ने क्या कहा
दूसरी बार टाइटल जीतने पर क्रेजीकोवा ने कहा कि इस जीत के पीछे हमारा हार्ड वर्क है। हमने काफी प्रैक्टिस की है। हमने कई नजदीकी मैच भी खेले हैं। हम दूसरे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचे हैं। मैं इस टेनिस जेनरेशन का हिस्सा होने पर गर्व महसूस करती हूं। वहीं हार के बाद शिबाहरा ने कहा कि हमने खेल को इंज्वाय किया है। हर सिंगल मैच के साथ हम इंप्रूव कर रहे हैं। हमारे साथ खेलने वाली टीम बेहतर रही और खिताब जीता।

यह भी पढ़ें

पहली बार वर्ल्ड कप में बेटी को देखने के लिए मां ने खरीदा इन्वर्टर, कभी दूध बेचकर पूरा किया था सपना

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन