स्टाइल के मामले में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं जर्मनी और बेल्जियम के कप्तान, देखें 9 तस्वीरें
स्पोर्ट्स डेस्क : रविवार, 29 जनवरी को एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में जर्मनी और बेल्जियम की टीम आमने-सामने होगी। ऐसे में आज हम आपको मिलवाते हैं जर्मनी और बेल्जियम के स्टाइलिश और हैंडसम कैप्टन से...
Deepali Virk | Published : Jan 29, 2023 9:06 AM IST
जर्मनी बनाम बेल्जियम पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 का फाइनल रविवार, 29 जनवरी, 2023 को होगा। ये मुकाबला भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम शाम 7:00 बजे शुरू होगा।
(left Félix Denayer, right-Mats Grambusch )
जर्मनी की कप्तानी ओलंपिक मेडलिस्ट मैट ग्रैम्बश के हाथों में है। ये है उनकी बच्चों के साथ पोज मारती डैशिंग फोटो।
(Mats Grambusch pic)
वहीं, बेल्जियम की कमान फेलिक्स डेनेयर संभाल रहे हैं। जो अपने खेल के साथ सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। (Félix Denayer, pic)
जर्मनी 2002, 2006 में दो बार हॉकी वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है। वहीं, बेल्जियम दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है। पहली बार 2018 कप्तान फेलिक्स डेनेयर बेल्जियम को पहली बार चैंपियन बनाया था। अब दूसरी बार वो जीतकर इतिहास रचना चाहेंगे।
(right- Félix Denayer, left-Mats Grambusch )
खेल के अलावा दोनों टीमों के कप्तान मैट ग्रैम्बश और फेलिक्स डेनेयर स्टाइल में भी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। देखें दोनों की स्टाइल तस्वीर।
(left Félix Denayer, right-Mats Grambusch )
सोशल मीडिया पर भी दोनों की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। मैट ग्रैम्बश को इंस्टाग्राम पर 8,355 लोग फॉलो करते है, तो इस मामले में फेलिक्स डेनेयर उनसे काफी आगे है और उन्हें 30.5K यूजर्स फॉलो करते हैं।
(left Félix Denayer, right-Mats Grambusch )
बता दें कि अब तक जर्मनी और बेल्जियम 35 मैच हुए हैं। जिनमें 15 मुकाबले बेल्जियम और 13 मुकाबले जर्मनी ने जीते हैं। दोनों के बीच खेले गए 7 मैच ड्रॉ रहे हैं।
(left Félix Denayer, right-Mats Grambusch )
जर्मनी की पूरी टीम पर नजर डालें तो इसमें कप्तान मैट ग्रैम्बश के अलावा अलेक्जेंडर स्टैडलर, मथियास मुलर, लुकास विंडफेडर, निकलास वेलन, टॉम ग्रामबश, टियो हिनरिक्स, गोंजालो पिलाट, क्रिस्टोफर रुहर, जस्टस वीगैंड, मार्को मिल्टकाउ, मार्टिन ज़्विकर, हेंस मुलर, तैमूर ओरुज, थिस प्रिंज, मोरिट्ज ट्रॉम्पर्ट्ज, मोरिट्ज लुडविग, जीन डेनबर्ग शामिल है।
वहीं बेल्जियम में लोइक वैन डोरेन, आर्थर वैन डोरेन, जॉन-जॉन डोहमेन, फ्लोरेंट वैन ऑबेल, सेबेस्टियन डॉकियर, सेड्रिक चार्लीयर, बेल्जियम रेसिंग क्लब डी, गॉथियर बोकार्ड, निकोलस डी केर्पेल, अलेक्जेंडर हेंड्रिकक्स, फेलिक्स डेनेयर (कप्तान), विन्सेंट वनाश, साइमन गौग्नार्ड, आर्थर डी स्लोवर, लोइक लुयपर्ट, एंटोनी किना, विक्टर वेगनेज, टॉम बून, टंगी कोसिन्स है।