कैसे बुक करें मेसी के GOAT ट्रिप की टिकट, जानें स्टेप बाय स्टेप गाइड

Published : Oct 09, 2025, 10:29 AM IST
Lionel Messi India Tour 2025

सार

Lionel Messi India Tour 2025: फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी गोट टूर ऑफ इंडिया 2025 के लिए दिसंबर में भारत आएंगे। ऐसे में अगर आप उनके इस GOAT टूर का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो आप इसके लिए टिकट कैसे बुक कर सकते हैं, आइए जानते हैं...

GOAT Tour India Tickets: फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी 2011 के बाद पहली बार भारत आ रहे हैं। 12 दिसंबर से उनके गोट टूर ऑफ इंडिया 2025 की शुरुआत होने वाली है, जो कि 15 दिसंबर तक चलेगा। यहां पर वो नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा अरुण जेटली स्टेडियम में गोट कप और गोट कंसर्ट भी आयोजित किया जाएगा। ऐसे में अगर आप लियोनेल मेसी के इंडिया टूर का हिस्सा बनना चाहते हैं और कोलकाता, मुंबई या नई दिल्ली में उनके प्रोग्राम को अटेंड करना चाहते हैं, तो उसकी टिकट आप कैसे बुक कर सकते हैं, आइए जानते हैं...

लियोनेल मेसी का गोट टूर ऑफ इंडिया

  • लियोनेल मेसी के गोट टूर ऑफ इंडिया 2025 की शुरुआत 12 दिसंबर को कोलकाता से होगी। जहां पर वो एक प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद गोट कंसर्ट और गोट कप जैसे प्रोग्राम होंगे।
  • 13 दिसंबर को लियोनेल मेसी अहमदाबाद के अडानी फाउंडेशन के एक प्राइवेट प्रोग्राम में शामिल होंगे, यहां पर भी एक बड़ा कंसर्ट फैन के लिए आयोजित किया गया है।
  • 14 दिसंबर 2025 को लियोनेल मेसी मुंबई में एक मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम का हिस्सा बनेगें। इसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में गोट कंसर्ट और गोट कप प्रोग्राम में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि यहां पर वो शाहरुख खान के साथ पैडल मैच भी खेलेंगे।
  • मुंबई के बाद 15 दिसंबर को लियोनेल मेसी नई दिल्ली पहुंचेंगे, जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। इसके बाद अरुण जेटली स्टेडियम में गोट कंसर्ट और गोट कप आयोजित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस कंसर्ट में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे प्लेयर्स भी शामिल हो सकते हैं।

 

और पढ़ें- भारत में कब-कहां होगा लियोनल मेसी का मैच, जानें सारी डिटेल्स

Lionel Messi की इस पोस्ट ने तोड़ दिया इंस्टाग्राम का रिकॉर्ड, 48 घंटे में लाइक्स का आंकड़ा 7 करोड़ तक पहुंचा

कैसे बुक करें गोट टूर ऑफ इंडिया की टिकट

  • गोट टूर ऑफ इंडिया की टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आपको district बाय जोमैटो एप अपने फोन पर डाउनलोड करना है।
  • इसके बाद मेसी गोट इंडिया टूर पर टैप करें।
  • कोलकाता, मुंबई, दिल्ली तीन सिटी में से एक को चुनें।
  • एचएसबीसी क्रेडिट कार्ड होल्डर के लिए प्री सेल 8 अक्टूबर को 12:00 से 9 अक्टूबर को 12:00 तक के लिए है।
  • इसके बाद जनरल सेल 9 अक्टूबर को दोपहर 2:00 से शुरू हो जाएगी।
  • टिकट के प्राइज 4700 रुपए से शुरू है।
  • इसे सेलेक्ट करें और अपनी टिकट को बुक करें।

बुकिंग लिंक

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल
3 साल की उम्र में बच्चे ढंग से नहीं लिख पाते ABC, ये धुरंधर बना शतरंज का सूरमा