2036 ओलंपिक: भारत ने जताई मेजबानी की इच्छा-लिखा लेटर

भारत ने 2036 ओलंपिक की मेजबानी की दावेदारी पेश की है। IOC को औपचारिक पत्र भेजकर भारत ने अपनी इच्छा जताई है, और अब सऊदी अरब, कतर, तुर्की जैसे देशों से कड़ी टक्कर का सामना करना होगा।

rohan salodkar | Published : Nov 6, 2024 4:53 AM IST

नई दिल्ली: 2036 के ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की मेजबानी के लिए भारत ने आधिकारिक तौर पर रुचि दिखाई है। पिछले एक साल से इस बारे में मौखिक रूप से चर्चा चल रही थी, और अब भारत ने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) को पत्र लिखकर मेजबानी की इच्छा जताई है।

खेल मंत्रालय के सूत्रों ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि भारतीय ओलंपिक संस्था (IOA) ने 1 अक्टूबर को IOC को पत्र लिखा है। पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत 2036 के ओलंपिक की मेजबानी के लिए तैयार हो रहा है।

Latest Videos

कुछ महीने पहले फ्रांस के पेरिस में ओलंपिक के दौरान IOA अध्यक्ष पी.टी. उषा समेत कई प्रमुख अधिकारियों ने भारत के पक्ष में पैरवी की थी। मौजूदा IOC अध्यक्ष थॉमस बाक भी भारत की योजना का समर्थन कर रहे हैं। भारत ने आखिरी बार 2010 में बहुराष्ट्रीय खेल आयोजन की मेजबानी की थी, जब नई दिल्ली में कॉमनवेल्थ खेलों का आयोजन हुआ था।

सऊदी सहित कई देशों से टक्कर

2036 के ओलंपिक की मेजबानी के लिए सऊदी अरब, कतर और तुर्की ने भी रुचि दिखाई है, जिससे भारत को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।

अगले साल IOC करेगा मेजबान देश की घोषणा

मेजबान देश के नाम की घोषणा IOC अगले साल होने वाले अपने चुनाव के बाद ही करेगा। लेकिन, फिलहाल रुचि दिखाकर और आधिकारिक तौर पर पत्र लिखकर भारत मेजबानी की दौड़ में एक कदम आगे बढ़ गया है।

इस चरण में IOC व्यवहार्यता अध्ययन करेगा। भारत खेलों की मेजबानी के लिए सक्षम है या नहीं, आवश्यक बुनियादी ढांचा मौजूद है या नहीं, विदेशी खिलाड़ियों और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी या नहीं, सामाजिक व्यवस्था कैसी है, किसी देश के साथ कोई राजनयिक समस्या है या नहीं, और अगर है तो उसका खेलों पर क्या असर पड़ेगा, इन सभी पहलुओं की IOC के अधिकारी जाँच करेंगे और एक रिपोर्ट तैयार करेंगे।

अगर इस रिपोर्ट में भारत के पक्ष में बातें होती हैं, तो आवेदन अगले चरण में जाएगा। उस चरण में आधिकारिक तौर पर बोली लगानी होगी। IOC स्थल निरीक्षण करेगा, स्थिति का अध्ययन करेगा और फिर मेजबानी के अधिकार की घोषणा करेगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Gopashtami 2024: जानें कब है गोपाष्टमी, क्या है इस पूजा का महत्व
US Election Result 2024: Donald Trump के हाथों में आएगा न्यूक्लियर ब्रीफकेस, जानें और क्या-क्या होगा
US Election Result: Donald Trump के चुनाव जीतने पर और क्या बोले PM Modi ? । Kamala Harris
छठ पर्व पर महिलाएं क्यों लगाती हैं नाक से लेकर मांग तक सिंदूर, खास है वजह । Chhath Puja 2024
आखिर क्यों CM योगी ने महाअघाड़ी गठबंधन को बताया महाअनाड़ी गठबंधन #Shorts