भारत ने बांग्लादेश को 280 रनों से हराया, शतक लगाने के बाद अश्विन ने झटके 6 विकेट

रविचंद्रन अश्विन की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी। अश्विन ने मैच में कुल 10 विकेट चटकाए और पहली पारी में शतक भी जड़ा। इस जीत से भारत ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

खेल डेस्क। भारत ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 280 रनों से हरा दिया है। रविचंद्रन अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया है। पहली पारी में शतक लगाने के बाद अश्विन ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए। उन्होंने अपने करियर का 37वां पांच विकेट हॉल लिया।

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 82 रन बनाकर टॉप स्कोरर की भूमिका निभाई। चौथे दिन उन्होंने पहले घंटे में शाकिब अल हसन के साथ कड़ी टक्कर ली। अश्विन के आक्रमण पर आते ही सब कुछ बिखर गया। इस जीत के साथ ही भारत दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है।

Latest Videos

भारत ने पहली पारी में बनाए 376 रन

भारत ने पहले बल्लेबाजी की। यशस्वी जायसवाल ने 56 रन बनाए। रोहित शर्मा 6, शुभमन गिल 0, विराट कोहली 6, ऋषभ पंत ने 39 और केएल राहुल ने 16 रन बनाए। टॉप ऑर्डर के जल्द आउट हो जाने के बाद अश्विन और रवींद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी की। अश्विन ने 113 और जडेजा ने 86 रन बनाए। इसके चलते पहली पारी में भारत 376 रन बना सका।

बांग्लादेश ने पहली पारी में बनाए 149 रन

बांग्लादेश के बल्लेबाज पहली पारी में सिर्फ 149 रन बना सके। शादमान इस्लाम 2, जाकिर हसन 3,नजमुल हुसैन शांतो 20, मोमिनुल हक 0, मुश्फिकुर रहीम 8, शाकिब अल हसन 32, लिटन दास 22 और मेहदी हसन मिराज 27 रन बना सके। जसप्रीत बुमराह ने 4, मोहम्मद सिराज ने 2, आकाश दीप ने 2 और रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट लिए।

भारत ने दूसरी पारी में बनाए 287 रन

भारत के पास बांग्लादेश को फॉलोऑन देने का विकल्प था, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी का फैसला किया। दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 10, रोहित शर्मा ने 5, शुभमन गिल ने 119, विराट कोहली ने 17, ऋषभ पंत ने 109 और केएल राहुल ने 22 रन बनाए। कुल 287 रन बनाए गए। बांग्लादेश के बल्लेबाज दूसरी पारी में 234 रन बना सके।

यह भी पढ़ें- नीरज चोपड़ा से फोन नंबर मांग बैठी यूरोपियन फैन, वीडियो में देखें फिर क्या हुआ?

Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला संभल का शिव मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द
जेल से बाहर आकर बोले अल्लू अर्जुन- "जो हुआ उसके लिए सॉरी, सहयोग करूंगा"
महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार की तैयारी पूरी, जानें कौन होगा शामिल और कौन बाहर? । Maharashtra Cabinet
कौन हैं Narendra Bhondekar ? महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार से पहले क्यों दिया इस्तीफा? । Shiv Sena
Syria Civil war: सीरिया से वापस लौटे Indians, सुनाई तबाही की खौफनाफ कहानी | Israel Syria