Sports Schedule: अंडर-19 वुमेंस टी20 के Semis में भारत, हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले, भारत-न्यूजीलैंड टी20 मैच

27 जनवरी 2023 को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच शेड्यूल है। वहीं अंडर-19 टी20 विश्वकप में भारत बनाम न्यूजीलैंड की टीमें आपस में भिड़ेंगी। वहीं शाम को हॉकी विश्वकप के सेमीफाइनल में 4 टीमें आपस में टकराएंगी।

 

27 Jan Sports Schedule. 27 जनवरी 2023 को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच शेड्यूल है। वहीं अंडर-19 टी20 विश्वकप में भारत बनाम न्यूजीलैंड की टीमें आपस में भिड़ेंगी। वहीं शाम को हॉकी विश्वकप के सेमीफाइनल में 4 टीमें आपस में टकराएंगी। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच टी20 मैच शाम 7 बजे खेला जाएगा। वहीं हॉकी विश्व कप के मुकाबले भी भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे और 7 बजे खेले जाएंगे। जबकि अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का मैच भी दिन में 1.30 बजे खेला जाएगा।

अंडर-19 वुमेंस वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल
साउथ अफ्रीका में चल रही अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दोपहर 1 बजे शुरू होगा। वहीं इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भी सेमीफाइनल में पहुंची हैं। भारत का मैच न्यूजीलैंड से होगा और इंग्लैंड का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। इंग्लैंड ने बुधवार को वेस्टइंडीज को एकतरफा मुकाबले में हराया और सुपर सिक्स के ग्रुप 2 में न्यूजीलैंड से ऊपर टॉप पर रहा। इंग्लैंड का सेमीफाइनल में ग्रुप एक की दूसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा। जबकि दूसरी तरफ न्यूजीलैंड का पहले सेमीफाइनल में भारत से मुकाबला होगा।

Latest Videos

यह है शेड्यूल

हॉकी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में टॉप 4 टीमों के नाम सामने आ चुके हैं और यह भी तय हो गया है कि विश्व कप में शामिल रहीं 16 टीमों में से 4 बेहतरीन टीमें सेमीफाइनल तक पहुंची हैं। ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स,जर्मनी और बेल्जियम वह टीमें जिनकी आंखों में 2023 का विश्व कप जीतने का सपना घूम रहा है। 27 जनवरी को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे और यह तय हो जाएगा कि इनमें कौन सी दो टीमें चैंपियनशिप के लिए 29 जनवरी यानि रविवार को एक-दूसरे के सामने होंगी।

सेमीफाइनल का शेड्यूल

भारत और न्यूजीलैंड का पहला टी20
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 जवनरी को रांची में खेला जाएगा। टीम इंडिया रांची पहुंच चुकी है। टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या हैं और टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार है। यह मैच शाम को 7 बजे शेड्यूल है लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल 3 वनडे मैच खेले गए जिसमें भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम वनडे में हार का बदला लेने के लिए मैदान में उतरेगी।

यह भी पढ़ें

ICC Awards 2022: बाबर आजम आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर, दूसरी बार हासिल किया यह खास मुकाम

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
Christmas 2024: आखिर क्रिसमस पर चुपके से ही क्यों गिफ्ट देता है सेंटा क्लॉज ? । Santa Claus Story
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun