Australia open 2023: बेटे संग इस तरह जीत का जश्न मनाते नजर आईं सानिया मिर्जा, देखें मां-बेटे का क्यूट वीडियो

Published : Jan 26, 2023, 10:21 AM ISTUpdated : Jan 26, 2023, 10:22 AM IST
Sania Mirza celebrates victory with son Izhaan Malik

सार

ऑस्ट्रेलिया ओपन 2023 में सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने फाइनल में जगह बना ली है। ऐसे में अपने संन्यास से पहले इस जीत को सानिया मिर्जा अपने बेटे इजहान मलिक मिर्जा के साथ सेलिब्रेट करती नजर आईं।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टेनिस मिक्स डबल जोड़ी सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल के फाइनल में पहुंच गए हैं। हाल ही में सेमीफाइनल में उन्होंने नील स्कूप्स्की और देसीरा क्रॉज्ज़िक की जोड़ी को 7-6 (7-5), 6-7 (5-7), 10-6 से हराया और फाइनल में जगह बनाई।  जैसे सानिया और बोपन्ना की जोड़ी ने यह मैच जीता सानिया के बेटे इजहान मलिक मिर्जा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वह दौड़ के अपनी मां के पास आया और उनके गले लग गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं मां बेटे का ये प्यारा सा वीडियो...

बेटे संग जीत का जश्न मनाते नजर आईं सानिया

सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया ओपन 2023 का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना ने जैसे ही ऑस्ट्रेलिया ओपन मिश्रित युगल के फाइनल में जगह बनाई स्टैंड्स में बैठा सानिया मिर्जा का बेटा खुशी से झूम उठा। रोहन बोपन्ना उन्हें गोद में उठाकर मां के पास लेकर आए और इजहान दौड़ कर अपनी मां के गले लग गया। सानिया ने भी गोद में बेटे को उठाया और उसके साथ जीत का जश्न मनाया। दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और 70 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। भारतीय क्रिकेटर रहे युवराज सिंह ने भी इसपर सानिया को बधाई दी।

 

 

बता दें कि सानिया मिर्जा इस समय ऑस्ट्रेलिया ओपन 2023 में खेल रही है। पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक से शादी के बाद 2018 में उन्होंने अपने पहले बेटे को जन्म दिया था। वह अक्सर बेटे के साथ अपनी प्यारी सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

ऑस्ट्रेलिया ओपन में ऐसा रहा सानिया और रोहन का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया ओपन 2023 भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की आखिरी सीरीज हो सकती है। इसके बाद वो अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास की घोषणा कर सकती हैं। हालांकि, अब तक उनका ऑस्ट्रेलिया ओपन 2023 का सफर बहुत ही शानदार रहा। सानिया और बोपन्ना की जोड़ी अब तक सिर्फ एक सेट हारे हैं। सानिया मिर्जा अपने आखिरी टूर्नामेंट को जीत के साथ खत्म करना चाहेंगी। बता दें कि रोहन और सानिया की जोड़ी पहली बार ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलेंगे। हालांकि, सानिया दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियनशिप 2009 और 2016 में जीत चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: खिलाड़ी सेमीफाइनल में क्या पहुंचा, खुशी के मारे टॉपलेस होकर सुर्खियां बटोरने लगी गर्लफ्रेंड-देखें PHOTOS

PREV

Recommended Stories

देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल
3 साल की उम्र में बच्चे ढंग से नहीं लिख पाते ABC, ये धुरंधर बना शतरंज का सूरमा