Hockey World Cup 2023: रोमांचक मुकाबले हुआ और जर्मनी सेमीफाइनल में पहुंचा, पेनाल्टी शूटआउट में इंग्लैंड की हुई हार

Published : Jan 25, 2023, 06:42 PM ISTUpdated : Jan 25, 2023, 06:49 PM IST
england vs germany

सार

हॉकी वर्ल्ड के तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 25 जनवरी को पहला मुकाबला इंग्लैंड बनाम जर्मनी के बीच खेला गया और यह मैच जर्मनी की टीम ने जीत लिया है। इंग्लैंड को पेनाल्टी शूटआइउट के जरिए मात देकर जर्मन टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। 

Hockey World Cup 2023. हॉकी वर्ल्ड के तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 25 जनवरी को पहला मुकाबला इंग्लैंड बनाम जर्मनी के बीच खेला गया और यह मैच जर्मनी की टीम ने जीत लिया है। इंग्लैंड को पेनाल्टी शूटआइउट के जरिए मात देकर जर्मन टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है।

पहले हाफ में कैसा रहा गेम
पहले क्वार्टर के गेम से ही इंग्लैंड की टीम ने जर्मनी पर बढ़त बना ली और पहले 15 मिनट के अंदर ही रश्मेरे ने शानदार गोल किया और जर्मनी की टीम को 1-0 से आगे कर दिया। इससे पहले इंग्लैंड की टीम के खिलाफ कोई भी गोल नहीं हो पाया था। दूसरे क्वार्टर के मैच में इंग्लैंड की टीम के कप्तान और जर्मन टीम के बीच कई बार भिड़ंत हुई लेकिन टीम को सफलता नहीं मिली। जर्मनी की टीम को भी पेनाल्टी मिला लेकिन गोल नहीं हो पाया और पहले हाफ के बाद इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे रही।

कैसा रहा दूसरे हाफ का मुकाबला
दूसरे हाफ में पहला गोल इंग्लैंड की टीम ने किया और मुकाबले में 2-0 की लीड ले लेकिन यह ज्यादा देर तक नहीं टिक पाया। इसके बाद जर्मनी की टीम ने भी पलट वार किया और तीसे क्वार्टर के शुरूआती मिनट्स में गोल करके टीम को 2-1 तक पहुंचा दिया। लेकिन चौथे क्वार्टर में तो जर्मनी की टीम ने कमाल ही कर दिया। चौथे क्वार्टर में पेनाल्टी के जरिए जर्मनी एक और गोल दाग दिया और मुकाबले को 2-2 की बराबरी पर पहुंचा दिया।

पेनाल्टी शूटआउट से निकला नतीजा
पूरे समय तक कोई गोल नहीं हो पाया तो मैच का नतीजा पेनाल्टी शूटआउट के जरिए निकला जिसमें जर्मनी की टीम ने बाजी मारी और इंग्लैंड को 4-3 से हरा दिया। पेनाल्टी में 6ठें गोल तक दोनों टीमें फिर से 3-3 की बराबरी पर रहीं लेकिन जर्मनी ने अगला गोल कर दिया और 4-3 की बढ़त ले ली, वहीं इंग्लैंड की टीम गोल नहीं कर पाई मुकाबला हार गई। जर्मनी की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें

Australian Open 2023 के फाइनल में पहुंची सानिया मिर्जा-रोहन बोपन्ना की जोड़ी, जानें सेमीफाइनल में क्या हुआ?

 

 

PREV

Recommended Stories

देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल
3 साल की उम्र में बच्चे ढंग से नहीं लिख पाते ABC, ये धुरंधर बना शतरंज का सूरमा