Hockey World Cup 2023: रोमांचक मुकाबले हुआ और जर्मनी सेमीफाइनल में पहुंचा, पेनाल्टी शूटआउट में इंग्लैंड की हुई हार

हॉकी वर्ल्ड के तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 25 जनवरी को पहला मुकाबला इंग्लैंड बनाम जर्मनी के बीच खेला गया और यह मैच जर्मनी की टीम ने जीत लिया है। इंग्लैंड को पेनाल्टी शूटआइउट के जरिए मात देकर जर्मन टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है।

 

Hockey World Cup 2023. हॉकी वर्ल्ड के तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 25 जनवरी को पहला मुकाबला इंग्लैंड बनाम जर्मनी के बीच खेला गया और यह मैच जर्मनी की टीम ने जीत लिया है। इंग्लैंड को पेनाल्टी शूटआइउट के जरिए मात देकर जर्मन टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है।

पहले हाफ में कैसा रहा गेम
पहले क्वार्टर के गेम से ही इंग्लैंड की टीम ने जर्मनी पर बढ़त बना ली और पहले 15 मिनट के अंदर ही रश्मेरे ने शानदार गोल किया और जर्मनी की टीम को 1-0 से आगे कर दिया। इससे पहले इंग्लैंड की टीम के खिलाफ कोई भी गोल नहीं हो पाया था। दूसरे क्वार्टर के मैच में इंग्लैंड की टीम के कप्तान और जर्मन टीम के बीच कई बार भिड़ंत हुई लेकिन टीम को सफलता नहीं मिली। जर्मनी की टीम को भी पेनाल्टी मिला लेकिन गोल नहीं हो पाया और पहले हाफ के बाद इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे रही।

Latest Videos

कैसा रहा दूसरे हाफ का मुकाबला
दूसरे हाफ में पहला गोल इंग्लैंड की टीम ने किया और मुकाबले में 2-0 की लीड ले लेकिन यह ज्यादा देर तक नहीं टिक पाया। इसके बाद जर्मनी की टीम ने भी पलट वार किया और तीसे क्वार्टर के शुरूआती मिनट्स में गोल करके टीम को 2-1 तक पहुंचा दिया। लेकिन चौथे क्वार्टर में तो जर्मनी की टीम ने कमाल ही कर दिया। चौथे क्वार्टर में पेनाल्टी के जरिए जर्मनी एक और गोल दाग दिया और मुकाबले को 2-2 की बराबरी पर पहुंचा दिया।

पेनाल्टी शूटआउट से निकला नतीजा
पूरे समय तक कोई गोल नहीं हो पाया तो मैच का नतीजा पेनाल्टी शूटआउट के जरिए निकला जिसमें जर्मनी की टीम ने बाजी मारी और इंग्लैंड को 4-3 से हरा दिया। पेनाल्टी में 6ठें गोल तक दोनों टीमें फिर से 3-3 की बराबरी पर रहीं लेकिन जर्मनी ने अगला गोल कर दिया और 4-3 की बढ़त ले ली, वहीं इंग्लैंड की टीम गोल नहीं कर पाई मुकाबला हार गई। जर्मनी की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें

Australian Open 2023 के फाइनल में पहुंची सानिया मिर्जा-रोहन बोपन्ना की जोड़ी, जानें सेमीफाइनल में क्या हुआ?

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी