
Sania Mirza-Rohan Bopanna. इंडियन टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंच गई है। सानिया मिर्जा और बोपन्ना की जोड़ी को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वॉक ओवर मिला जिसके बाद जोड़ी ने सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे रैंक की जोड़ी को हरा दिया और फाइनल तक का सफर पूरा किया है। दोनों का एक पदक पक्का हो गया है और सानिया मिर्जा अपना अंतिम ग्रैंड स्लैम जीतकर ही टेनिस को अलविदा कहेंगी।
ब्रिटिश-यूएसए की जोड़ी को हराया
सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी का ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स सेमीफाइनल में ब्रिटने की खिलाड़ी नील स्कूप्स्की और यूएसए की देसीरा के साथ हुआ। इस मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 7-6, 6-7 और 10-6 से हरा दिया है। इससे पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी को वाक ओवर मिला था और वे बिना मैच खेले ही सीधे सेमीफाइनल में पहुंच गए थे। सेमीफाइनल मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच अपने नाम कर लिया।
कैसा रहा है इस जोड़ी का सफर
क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए सानिया-बोपन्ना की जोड़ी ने उरूग्वे और जापानी जोड़ी को 6-4, 7-6 और 11-9 से हराया था। जहां तक सेमीफाइनल मुकाबले की बात है तो मैच में इस जोड़ी ने बेहतरीन शुरूआत की और पहला सेट 7-6 की मार्जिन से जीत लिया। हालांकि दूसरे सेट में भारतीय जोड़ी को 7-6 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन तीसरे सेट में दोनों ने शानदार पलटवार किया और सामने वाली जोड़ी को 10-6 से हराकर मुकाबला जीत लिया।
सिर्फ दूसरा सेट हारी है यह जोड़ी
सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स मुकाबले में सिर्फ 1 सेट ही गंवाया। सेमीफाइनल में उन्हें दूसरा सेट गंवाना पड़ा था लेकिन यह मामला भी बेहद करीबी था। रोहन बोपन्ना की बात करें तो बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की पुरूष डबल्स की जोड़ी पहले ही दौर से बाहर हो चुकी। वहीं सानिया मिर्जा और कजाकिस्तान की अन्ना दानिलिना की महिला डबल्स की जोड़ी भी दूसरे दौर से ही बाहर हो चुकी है।
यह भी पढ़ें