Hockey World Cup 2023: रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने स्पेन को 4-3 से हराया, सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त जीत दर्ज की है और सेमीफाइनल में पहुंच गई है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने स्पेन को 4-3 से हरा दिया है।

 

Australia V/S Spain. हॉकी वर्ल्ड कप के पहले क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्पेन को 4-3 से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। दोनों टीमों के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया लेकि मैच के चौथे क्वार्टर में स्पेन की टीम एक भी गोल नहीं कर पाई। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम ने स्पेन को 4-3 से हरा दिया है। स्पेन की टीम का वर्ल्ड कप का सफर समाप्त हो गया है।

पहले हाफ में 2-1 से आगे स्पेन
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ज्यादातर समय तक बाल पर कंट्रोल रखा और पहले 15 मिनट के गेम में स्पेनिश टीम पर हावी रही। हालांकि पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर पाईं। पेनाल्टी कॉर्नर भी मिले लेकिन कोई टीम उसे गोल में तब्दील नहीं कर पाई। वहीं दूसरे क्वार्टर के खेल में स्पेन ने पहला गोल किया और 1-0 से लीड बना ली। इसके कुछ ही देर के बाद स्पेन ने दूसरा गोल दाग दिया और ऑस्ट्रेलिया से 2-0 की लीड ले ली। लेकिन दूसरे क्वार्टर के कुछ सेकेंड पहले ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 1 गोल दाग दिया और मुकाबला 2-1 तक पहुंच गया।

Latest Videos

तीसरा क्वार्टर रहा निर्णायक
स्पेन की टीम ने दबाव बनाया लेकिन तीसरे क्वार्टर के शुरूआती मिनट में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पलटवार किया और गोल कर दिया। इसके बाद दोनों टीमों का स्कोर 2-2 की बराबरी पर पहुंच गया। इसके बाद तो ऑस्ट्रेलिया की टीम जबरदस्त घेरेबंदी की और लगातार गोल करती रही। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने लगातार 2 गोल किए और मुकाबले में 4-2 की बढ़त बना ली। यह दोनों गोल सिर्फ 7 मिनट में किए गए। इसके बाद स्पेन को एक पेनाल्टी कॉर्नर मिला और टीम ने उसे जाया नहीं जाने दिया। इस गोल के बाद दोनों टीमों के बीच 4-3 का फासला रह गया। हालांकि चौथे और अंतिम क्वार्टर में कोई गोल नहीं हो पाया और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले को 4-3 से जीत लिया।

यह भी पढ़े

Hockey World Cup 2023: न्यूलीलैंड से रोमांचक मैच हारकर वर्ल्ड कप बाहर हुआ भारत, पेनाल्टी शूटआउट से निकला नतीजा

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला