बृजभूषण शरण सिंह व रेसलर्स विवाद: खेल मंत्रालय ने आरोपों की जांच के लिए बनाई ओवरसाइट कमेटी, मैरीकॉम करेंगी लीड

फेडरेशन की ओर से पहलवानों पर केस दर्ज कराने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। उधर, खेल मंत्रालय ने आरोपों की जांच के लिए एक ओवरसाइट कमेटी का भी गठन कर दिया है।

WFI Vs Women Wrestlers: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपों पर विवाद गहराता जा रहा है। खेल मंत्रालय के आश्वासन के बाद पहलवानों ने धरना तो खत्म कर दिया है लेकिन मामला तूल पकड़ता जा रहा है। फेडरेशन की ओर से पहलवानों पर केस दर्ज कराने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। उधर, खेल मंत्रालय ने आरोपों की जांच के लिए एक ओवरसाइट कमेटी का भी गठन कर दिया है। पांच सदस्यीय कमेटी को ओलंपियन मैरीकॉम लीड करेंगी।

ओवरसाइट कमेटी में इन लोगों को बनाया गया सदस्य

Latest Videos

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि महिला पहलवानों के आरोपों की जांच के लिए एक ओवरसाइट कमेटी का गठन किया गया है। मैरीकॉम कमेटी को लीड करेंगी। मैरीकॉम के अलावा चार अन्य सदस्य होंगे। अन्य मेंबर्स में ओलिंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त, द्रोणाचार्य अवॉर्डी तृप्ति मुरगुंडे, TOPS CEO राजगोपालन, राधा श्रीमन शामिल हैं। यह कमेटी एक महीने में रेसलर्स के लगाए गए आरोपों की जांच करेगी।

चार सप्ताह में जांच पूरी करेगी कमेटी

ओवरसाइट कमेटी को चार सप्ताह में जांच पूरा करना है। स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री के डायरेक्टर एसपीएस तोमर ने जांच कमेटी को निर्देश दिया है कि ओवरसाइट कमेटी सेक्सुअल हैरेसमेंट, वित्तीय अनियमितताओं सहित अन्य सभी आरोपों की जांच करेगी। कमेटी रेसलिंग फेडरेशन के डे-टू-डे वर्किंग एडमिनिस्ट्रेशन को अंडरटेक करेगी और पूरे कंट्रोल के साथ जांच करेगी। जांच कमेटी चार सप्ताह में अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपेगी।

भारतीय ओलंपिक संघ ने भी 21 जनवरी को जांच कमेटी बनाई

बीते शनिवार 21 जनवरी को IOA (भारतीय ओलंपिक संघ) ने WFI (भारतीय कुश्ती महासंघ) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जांच कमेटी गठित की थी। बृजभूषण शरण सिंह पर लगे महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप की जांच के लिए 7 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था। इसके बाद महिला पहलवानों ने अपना जंतरमंतर पर धरना समाप्त किया था। 18 जनवरी को जंतर मंतर पर 200 से अधिक पहलवान व खिलाड़ी बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना पर बैठ गए थे। पहलवान चाहते हैं कि अध्यक्ष बृजभूषण को हटाया जाए और फेडरेशन को भंग किया जाए।

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा