बृजभूषण शरण सिंह व रेसलर्स विवाद: खेल मंत्रालय ने आरोपों की जांच के लिए बनाई ओवरसाइट कमेटी, मैरीकॉम करेंगी लीड

फेडरेशन की ओर से पहलवानों पर केस दर्ज कराने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। उधर, खेल मंत्रालय ने आरोपों की जांच के लिए एक ओवरसाइट कमेटी का भी गठन कर दिया है।

Dheerendra Gopal | Published : Jan 23, 2023 11:45 AM IST / Updated: Jan 23 2023, 07:34 PM IST

WFI Vs Women Wrestlers: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपों पर विवाद गहराता जा रहा है। खेल मंत्रालय के आश्वासन के बाद पहलवानों ने धरना तो खत्म कर दिया है लेकिन मामला तूल पकड़ता जा रहा है। फेडरेशन की ओर से पहलवानों पर केस दर्ज कराने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। उधर, खेल मंत्रालय ने आरोपों की जांच के लिए एक ओवरसाइट कमेटी का भी गठन कर दिया है। पांच सदस्यीय कमेटी को ओलंपियन मैरीकॉम लीड करेंगी।

ओवरसाइट कमेटी में इन लोगों को बनाया गया सदस्य

Latest Videos

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि महिला पहलवानों के आरोपों की जांच के लिए एक ओवरसाइट कमेटी का गठन किया गया है। मैरीकॉम कमेटी को लीड करेंगी। मैरीकॉम के अलावा चार अन्य सदस्य होंगे। अन्य मेंबर्स में ओलिंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त, द्रोणाचार्य अवॉर्डी तृप्ति मुरगुंडे, TOPS CEO राजगोपालन, राधा श्रीमन शामिल हैं। यह कमेटी एक महीने में रेसलर्स के लगाए गए आरोपों की जांच करेगी।

चार सप्ताह में जांच पूरी करेगी कमेटी

ओवरसाइट कमेटी को चार सप्ताह में जांच पूरा करना है। स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री के डायरेक्टर एसपीएस तोमर ने जांच कमेटी को निर्देश दिया है कि ओवरसाइट कमेटी सेक्सुअल हैरेसमेंट, वित्तीय अनियमितताओं सहित अन्य सभी आरोपों की जांच करेगी। कमेटी रेसलिंग फेडरेशन के डे-टू-डे वर्किंग एडमिनिस्ट्रेशन को अंडरटेक करेगी और पूरे कंट्रोल के साथ जांच करेगी। जांच कमेटी चार सप्ताह में अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपेगी।

भारतीय ओलंपिक संघ ने भी 21 जनवरी को जांच कमेटी बनाई

बीते शनिवार 21 जनवरी को IOA (भारतीय ओलंपिक संघ) ने WFI (भारतीय कुश्ती महासंघ) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जांच कमेटी गठित की थी। बृजभूषण शरण सिंह पर लगे महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप की जांच के लिए 7 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था। इसके बाद महिला पहलवानों ने अपना जंतरमंतर पर धरना समाप्त किया था। 18 जनवरी को जंतर मंतर पर 200 से अधिक पहलवान व खिलाड़ी बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना पर बैठ गए थे। पहलवान चाहते हैं कि अध्यक्ष बृजभूषण को हटाया जाए और फेडरेशन को भंग किया जाए।

Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts