हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में पहला क्रासओवर मुकाबला मलेशिया और स्पेन के बीच खेला गया। लेकिन यह ऐसा मैच हुआ जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी। फुल टाइम तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर रहीं और मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट के जरिए हुआ।
Hockey World Cup 2023. हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में पहला क्रासओवर मुकाबला मलेशिया और स्पेन के बीच खेला गया। लेकिन यह ऐसा मैच हुआ जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी। फुल टाइम तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर रहीं और मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट के जरिए हुआ। पेनाल्टी शूटआउट के बाद स्पेन ने क्वार्टर फाइनल का टिकट कटा लिया है और उनका मुकाबला अब ऑस्ट्रेलिया से होगा।
कैसा रहा पहले हाफ का मुकाबला
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के पहले क्रासओवर मुकाबले में मलेशिया बनाम स्पेन के बीच मैच खेला गया। मैच शुरू होने के कुछ ही देर बाद मलेशिया को पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन स्पेन के गोलकीपर ने गोल सेव कर लिया। पहले क्वार्टर में दोनों टीमों की तरफ से एक भी गोल नहीं हो पाया लेकिन स्पेन की टीम ने बाल पर सबसे ज्यादा समय तक कंट्रोल रखा। वहीं दूसरे क्वार्टर में भी दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाईं। जानकारी के लिए बता दें कि दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप का यह दूसरा क्रासओवर मुकाबला है लेकिन इस मैच में पहले हाफ का गेम 0-0 पर ही समाप्त हो गया।
कैसा रहा दूसरे हाफ का मैच
दूसरे हाफ के खेल शुरू हुआ तो मलेशियाई टीम के फैजल सारी ने टीम के लिए पहला गोल किया। गोलकीपर को छकाते हुए फैजल ने दर्शनीय गोल किया है। इसके बाद मलेशिया की टीम 1-0 से लीड ले चुकी है। लेकिन तीसरे क्वार्टर में स्पेन ने एक गोल करके मुकाबला 1-1 की बराबरी पर पहुंचा दिया। इसके कुछ ही देर के बाद स्पेन की टीम को एक और करारा गोल झेलना पड़ा और स्कोर 2-1 तक पहुंच गया। इसके बाद स्पेन को पेनाल्टी मिला लेकिन गोल नहीं हो पाया। इसके बाद मलेशिया ने गोल किया और दोनों का स्कोर 2-2 की बराबरी पर पहुंच गया। लेकिन बाद में पेनाल्टी के जरिए स्पेन ने क्वार्टर फाइनल का टिकट कटा लिया है।
यह भी पढ़ें