Hockey World Cup 2023: भारत- न्यूजीलैंड के बीच 'करो या मरो' का मुकाबला, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड में कौन आगे?

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए रविवार को न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) से भिड़ना है। दोनों टीमों के बीच क्रासओवर मुकाबला होगा और भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 7 बजे शेड्यूल है।

 

India V/S New Zealand Hockey World Cup. भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच क्रासओवर मुकाबला 22 जनवरी शाम 7 बजे शेड्यूल है। दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला है यानि जो भी टीम यहां मैच हारेगी, उनका वर्ल्ड कप का सफर भी खत्म हो जाएगा। वैसे भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक जितने भी मुकाबले में हुए हैं, उनमें भारतीय टीम ने ज्यादा जीत दर्ज की है। फैंस को उम्मीद है कि भारतीय टीम यह मुकाबला जीतकर क्वार्टर फाइनल में जरूर पहुंचेगा। वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी जान लगाकर खेलेगी ताकि वे क्वार्टर फाइनल में पहुंच सके।

हेड टू हेड मुकाबले में कौन आगे
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच अभी तक कुल 44 हॉकी मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसमें भारतीय टीम ने 24 मैच जीते हैं। वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने 15 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच कुल 5 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं। यदि दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप मुकाबलों की बात करें तो विश्व कप के मंच पर दोनों 6 बार भिड़ चुके हैं इसमें 50 फीसदी मैच भारत ने जीते हैं। कुल खेले गए 6 मुकाबलों में से 3 मैच भारत ने जीते हैं, 2 बार न्यूजीलैंड को जीत मिली है जबकि 1 मुकाबला ड्रॉ खेला गया है। अब सातवीं बार भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जाएगा।

Latest Videos

हेड-टू-हेड मुकाबले

कब खेला गया पिछला मुकाबला
हॉकी वर्ल्ड कप 2009 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत हुई थी और तब न्यूजीलैंड की टीम ने मुकाबला जीता था। न्यूजीलैंड ने वह मैच 2-1 से अपने नाम किया था। वहीं वर्ल्ड कप में गोल की बात करें तो भारत ने 8 गोल किए हैं जबकि न्यूजीलैंड की टीम 7 गोल करके सीधी टक्कर दे रही है। हॉकी वर्ल्ड कप 2023 की बात करें तो भारत ने तीन मुकाबलों में कुल 6 गोल दागे हैं। भारत को कुल 16 पेनाल्टी कॉर्नर मिले हैं जिसमें भारत सिर्फ 3 को ही गोल में तब्दील कर पाई है। भारत के लिए प्लस प्वाइंट यह है कि कुछ महीने पहले प्रो लीग मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को दो बार हराया।

यह भी पढ़ें

Hockey World Cup 2023: हॉकी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत? जानें कौन होगा सामने, क्या है शेड्यूल

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस