Hockey World Cup 2023: बेल्जियम की टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची, क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड को 2-0 से हराया

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में दूसरा क्वार्टर फाइनल का मुकाबला बेल्जियम बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मैंच में बेल्जियम की टीम ने 2-0 से शानदार जीत दर्ज की है और सेमीफाइनल में पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया के बाद बेल्जियम सेमीफाइनल में पहुंची है।

 

Hockey World Cup 2023. हॉकी विश्व का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच बेल्जियम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया लेकिन बेल्जियम की टीम ने शानदार तरीके से न्यूजीलैंड को शिकस्त दे दी है और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। यह मुकाबला पहले हाफ में ही क्लियर हो गया था क्योंकि बेल्जियम ने पहले हाफ में ही 2-0 की बढ़त ले ली थी। इसके बाद दोनों क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई और इस तरह से बेल्जियम ने न्यूजीलैंड को 2-0 से हरा दिया है। बेल्जियम दूसरी टीम है जो हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंची है।

पहले हाफ में बेल्जियम की 2-0 से लीड
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला बेल्जियम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मैच की शुरूआत से ही बेल्जियम की टीम हावी रही और पहले क्वार्टर में ही कमाल कर दिया। बेल्जियम के टॉम बून ने टीम के लिए पहला गोल किया और टीम को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद साइमन चाइल्ड को पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन वे गोल नहीं कर पाए। वहीं दूसरे क्वार्टर का मैच शुरू होते ही फ्लोरेंट वान ने गजब का गोल किया और टीम को 2-0 की लीड दिला दी। इसके बाद पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई और बेल्जियम की लीड 2-0 तक बनी रही।

Latest Videos

दूसरे हाफ में कोई गोल नहीं
तीसरे क्वार्टर का गेम शुरू हुआ तो बेल्जियम की टीम ने फिर से अटैक शुरू किया और न्यूजीलैंड के निक रोस ने शानदार तरीके से गोल सेव कर लिया। बेल्जियम की टीम ने करीब 60 फीसदी तक गेंद पर कंट्रोल रखा। इसके कुछ ही देर के बाद निक रोज को ग्रीन कार्ड मिला और सिर्फ 10 खिलाड़ी ही मैदान पर रहे। बेल्जियम ने इस मौके को भुनाने की कोशिश की लेकिन गोल नहीं कर पाया। चौथे क्वार्टर के मैच में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर पाईं और बेल्जियम की टीम ने यह मुकाबला 2-0 से जीत लिया है। बेल्जियम हॉकी वर्ल्ड कप की दूसरी टीम है जिसने सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

यह भी पढ़ें

Hockey World Cup 2023: टॉप 10 में बने रहने के लिए भारत को एक और मौका, जानें कौन सी 8 टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंची

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम