Hockey World Cup 2023: नीदरलैंड ने साउथ कोरिया को 5-1 से दी शिकस्त, शान से सेमीफाइनल में पहुंची डच टीम

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड्स की टीम ने साउथ कोरिया को 5-1 से हरा दिया है और विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। यह मैच काफी रोमांचक रहा लेकिन दुनिया की नंबर तीन टीम नीदरलैंड हमेशा मैच पर हावी रही।

 

Hockey World Cup 2023. हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड्स की टीम ने साउथ कोरिया को 5-1 से हरा दिया है और विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। यह मैच काफी रोमांचक रहा लेकिन दुनिया की नंबर तीन टीम नीदरलैंड हमेशा मैच पर हावी रही। पहले क्वार्टर से लेकर चौथे क्वार्टर तक नीदरलैंड की टीम ने साउथ कोरिया पर बढ़त बनाए रखाी और यह मैच 5-1 से आसानी से जीतकर सेमीफइनल में पहुंच गई है।

कैसा रहा पहले हाफ का मैच 
पहले क्वार्टर की सबसे बड़ी खबर यह रही कि साउथ कोरिया के खिलाड़ी ली नैम ने अपना 300वां इंटरनेशनल हॉकी मैच खेला। कोरियरा को 8वें मिनट में पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन सामने वाले गोलकीपर ने गोल को सेव कर लिया। इसके बाद नीदरलैंड की टीम को पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन यह टीम भी गोल नहीं कर पाई। इसके कुछ ही देर के बाद नीदरलैंड की टीम को फिर से पेनाल्टी मिला लेकिन गोल नहीं हो पाया। दूसरे क्वार्टर का गेम शुरू हुआ तो कप्तान ब्रिंकमैन ने गजब का गोल किया और नीदरलैंड की टीम को 1-0 से लीड दिला दी। दूसरे क्वार्टर की समाप्ति तक नीदरलैंड की टीम 1-0 से आगे ही रही।

Latest Videos

दूसरे हाफ में क्या हुआ
दूसरा हाफ यानि की तीसरे क्वार्टर में नीदरलैंड की टीम ने लगातार प्रहार किया और पहले ही मिनट में नीदरलैंड को 2-0 से आगे कर दिया। इसके एक मिनट बाद ही नीदरलैंड ने तीसरा गोल दाग दिया और डच टीम की लीड बढ़कर 3-0 हो गई। इसके बाद कोरिया के एक के बाद एक दो पेनाल्टी कॉर्नर मिले लेकिन टीम इसे गोल में तब्दील नहीं कर पाई और नीदरलैंड्स की लीड 3-0 ही बनी रही। अब मामला नीदरलैंड के ही हाथ में था क्योंकि यह टीम 2018 के भी फाइनल में पहुंची थी। चौथे क्वार्टर में नीदरलैंड की टीम ने फिर से 1 गोल किया और टीम को 4-0 की लीड दिला दी। इसके कुछ ही देर के बाद साउथ कोरिया की तरफ से पहला गोल आया और लीड 4-1 की हो गई। लेकिन यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकी और नीदरलैंड ने पांचवां गोल करके लीड 5-1 तक पहुंचा दिया और यह मैच भी 5-1 से जीत लिया है।

यह भी पढ़ें

Hockey World Cup 2023: रोमांचक मुकाबले हुआ और जर्मनी सेमीफाइनल में पहुंचा, पेनाल्टी शूटआउट में इंग्लैंड की हुई हार

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts