सार

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को आईसीसी ने वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 घोषित किया है। बाबर आजम करियर में दूसरे बार आईसीसी के वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने हैं।

 

Babar Azam ICC Awards. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को आईसीसी ने वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 घोषित किया है। उन्हें दूसरी बार साल का बेस्ट वनडे बल्लेबाज माना गया है। इससे पहले यह कारनाम महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स कर चुके हैं। अब बाबर आजम भी टॉप प्लेयर्स के इस खास क्लब में शामिल हो चुके हैं। इससे पहले 2021 में भी बाबर आजम ने यह उपलब्धि हासिल की थी।

9 मैचों में बनाए हैं 679 रन
बाबर आजम ने साल 2022 में कुल 9 वनडे मैच खेले हैं और 84.87 की औसत से कुल 679 रन बनाए हैं। इसमें आजम ने कुल 5 बार हाफ सेंचुरी जड़ी जबकि 9 मैचों में उनके नाम कुल 3 सेंचुरी हैं। इससे पहले सन 2021 में भी बाबर आजम ने शानदार बल्लेबाजी की थी और आईसीसी के वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर बने थे। यह लगातार दूसरा साल है जब बाबर आजम कने यह उपलब्धि हासिल की है।

 

 

धोनी-कोहली और डिविलियर्स कर चुके हैं ऐसा
लगातार दो बार आईसीसी के वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर की बात करें तो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह 2008 और 2009 में लगातार दो बार ऐसा कर चुके हैं। वे दो बार आईसीसी के वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर बनने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं। इसके बाद एबी डिविलियर्स ने 2014 और 2016 में यह उपलब्धि हासिल की थी। विराट कोहली 2017-18 में लगातार दो बार वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर बन चुके हैं।

बाबर आजम की उपलब्धि
2022 का साल बाबर आजम के लिए वनडे क्रिकेट में बेहतरीन रहा था और उन्होंने 9 मैच खेले जिसमें से 8 में जीत दर्ज की थी। 1 मैच पाकिस्तान हारा था वह भी ऑस्ट्रेलिया से और सभी मैचों में बाबर आजम ने बेहतरीन बैटिंग करके टीम को अच्छी शुरूआत दी। यही वजह रही कि उनका औसत करीब 85 रन प्रति मैच का रहा।

यह भी पढ़ें

IND V/S NZ T20: रांची में खेला जाएगा पहला मुकाबला, हार्दिक की कप्तानी में न्यूजीलैंड के सामने होगी न्यू टीम इंडिया