
India Host AFC Qualifiers: भारतीय फुटबॉल के लिए एक प्राउड मोमेंट है। दरअसल, भारत को एएफसी अंडर-17 एशिया कप सऊदी अरब 2026 क्वालीफायर की मेजबानी करने का मौका मिला है। ये क्वालीफायर मैच 12 से 30 नवंबर 2025 तक अहमदाबाद के द एरिना स्टेडियम में खेला जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, 38 देश क्वालीफायर में हिस्सा लेंगे, जिन्हें 7 ग्रुप में बांटा जाएगा। तीन ग्रुप में 6-6 टीम होंगी और चार ग्रुप में 5-5 टीम होंगी। हर ग्रुप का विजेता सीधे एएफसी अंडर 17 एशिया कप सऊदी अरब 2026 के लिए क्वालीफाई करेगा। जिनका मुकाबला 9 एशियाई टीमों के साथ होगा, जो पहले से ही फीफा अंडर 17 वर्ल्ड कप, कतर के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।
एएफसी अंडर 17 एशिया कप क्वालीफायर की मेजबानी को लेकर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कहा कि ये भारत के लिए बहुत गर्व की बात है कि हम इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे हैं। अहमदाबाद जैसे शहर को मौका मिलना खिलाड़ी और शहर दोनों के लिए अच्छा मौका है। वहीं, गुजरात के खेल मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि गुजरात को यह मौका मिलना राज्य के लिए गर्व की बात है। इससे हमारे देश के फुटबॉल कल्चर को बढ़ावा मिलेगा।
और पढे़ं- 'खिलाड़ियों को सुपरस्टार जैसा ट्रीट करती है भारत सरकार', अमेरिकी शतरंज ग्रैंडमास्टर ने जमकर की तारीफ
दिव्या देशमुख कौन हैं? बनीं भारत की चौथी महिला ग्रैंडमास्टर, जीता 2025 महिला शतरंज विश्व कप
भारत के अलावा AFC U17 एशियन कप क्वालीफायर 2026 की मेजबानी के लिए चीन, वियतनाम, थाईलैंड, म्यांमार, किर्गिस्तान और जॉर्डन जैसे देशों को मेजबानी का मौका मिला हैं। टूर्नामेंट के पिछले तीन सीजन (2025, 2023 और 2018) में परफॉर्मेंस के आधार पर 38 टीमों को 6 सीडिंग पॉट्स में डिवाइड किया गया है। भारत को पॉट 2 में रखा गया है। इसी तरह से हर होस्ट कंट्री के लिए एक अलग पॉट है। ये पॉट किस प्रकार है आइए जानें-
पॉट 1: ऑस्ट्रेलिया, यमन, ईरान, ओमान, थाईलैंड
पॉट 2: भारत, अफगानिस्तान, मलेशिया, इराक, बांग्लादेश, कुवैत
पॉट 3: सिंगापुर, बहरीन, फिलीपींस, फिलिस्तीन
पॉट 4: सीरिया, मंगोलिया, कंबोडिया, हांगकांग
पॉट 5: नेपाल, गुआम, मालदीव, लेबनान
पॉट 6: मकाऊ, श्रीलंका, पाकिस्तान