ISL 2023: सोमवार को होगी ईस्ट बंगाल एफसी और जमशेदपुर एफसी के बीच भिड़ंत, ऐसा रहा दोनों टीमों का रिकॉर्ड

Indian super league 2023: ईस्ट बंगाल एफसी और जमशेदपुर एफसी के बीच सोमवार को कोलकाता में आईएसएल 2023 सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा, जिसे लेकर दोनों टीमें सुपर एक्साइटिड है।

Deepali Virk | Published : Sep 25, 2023 6:18 AM IST / Updated: Sep 25 2023, 04:58 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: इस समय भारत में इंडियन सुपर लीग का धमाकेदार आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को कोलकाता में ईस्ट बंगाल एफसी और जमशेदपुर एफसी के बीच सीजन का पहला मुकाबला होने वाला है। जमशेदपुर एफसी के हेड कोच स्कॉट कूपर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान टीम के बेहतर प्रदर्शन और रैंकिंग की उम्मीद जताई है। उनका कहना है की टीम में फेरबदल कर हमें काफी मजबूती मिली है। वहीं, उन्होंने ईस्ट बंगाल के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद भी जताई है। तो चलिए हम आपको बताते हैं सोमवार को होने वाले मुकाबले में दोनों टीमों में से कौन सी टीम भारी पड़ सकती है...

जमशेदपुर एफसी बनाम ईस्ट बंगाल एफसी रिकॉर्ड

ईस्ट बंगाल एफसी और जमशेदपुर एफसी के बीच अब तक आईएसएल फुटबॉल लीग के इतिहास में छह बार आमना-सामना हो चुका है, जिसमें दोनों टीमों के बीच नेक-टू-नेक टक्कर चल रही है। जहां ईस्ट बंगाल एफसी ने दो मैच अपने नाम किए है, तो जमशेदपुर एफसी भी 2 मैच जीत चुकी है। दोनों के बीच दो मैच ड्रॉ भी रहे। पिछले सीजन में रेड और गोल्ड ब्रिगेड के खिलाफ जमशेदपुर एफसी ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। वहीं सोमवार को होने वाले मुकाबले में उसके पास एक और मौका है। इस मैच में जीत के साथ वह ईस्ट बंगाल एफसी के खिलाफ लगातार जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बन सकती है।

 

 

कहां देखें जमशेदपुर एफसी बनाम ईस्ट बंगाल एफसी मुकाबला

इंडियन सुपर लीग 2023 का यह मुकाबला आप Viacom18 स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। बंगाल एफसी और जमशेदपुर एफसी के बीच यह मैच 25 सितंबर 2023 को रात 8:00 बजे से शुरू होगा। दुनिया भर में मौजूद है फुटबॉल के फैंस इंग्लिश, हिंदी, बंगाली और मलयालम में भी यह मैच देख सकते हैं। इसके साथ ही ईस्ट बंगाल एफसी बनाम जमशेदपुर एफसी लाइव स्ट्रीमिंग Jio CInema पर होगी।

ईस्ट बंगाल एफसी बनाम जमशेदपुर एफसी संभावित XI

ईस्ट बंगाल एफसी

प्रभु सुखन सिंह गिल (जीके), हरमनजोत खबरा, गुरसिमरत गिल, जोस पार्डो, मंदार राव देसाई, सौविक चक्रवर्ती, शाऊल क्रेस्पो, नंदकुमार सेकर, बोरजा हेरेरा, नाओरेम महेश सिंह और क्लेटन सिल्वा।

जमशेदपुर एफसी

टीपी रेहेनेश (जीके), रिकी लालावमावमा, प्रतीक चौधरी, जितेंद्र सिंह, वुंगंगयाम मुइरंग, री ताचिकावा, एल्सिन्हो, एलेन स्टीवनोविक, एमिल बेनी, ऋत्विक दास और डेनियल चीमा चुक्वू।

और पढ़ें- Asian Games 2023 में भारत की गोल्डन मॉर्निंगः शूटिंग में गोल्ड के बाद अब ऐश्वार्य ने जीता ब्रॉन्ज

Share this article
click me!