Premier League. Newcastle ने Sheffield को 8-0 से हराया, मैच में हावी रही न्यू कैसल की टीम

Published : Sep 24, 2023, 11:58 PM ISTUpdated : Sep 25, 2023, 12:11 AM IST
shefield united vs new castle

सार

प्रीमियर लीग (Premier League) फुटबाल टूर्नामेंट में 24 सितंबर यानि रविवार को शेफील्ड बनाम न्यू कैसल (Sheffield vs Newcastle) के बीच मैच खेला गया। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 9 बजे हुआ। 

Sheffield vs Newcastle Match Result. प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में 24 सितंबर (रविवार) को शेफील्ड बनाम न्यू कैसल के बीच शानदार मैच खेला गया है। यह मैच ब्रेमेल लेन स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 9 बजे खेला गया। इस मैच के रिजल्ट सामने आ चुके हैं। इस मुकाबले में न्यू कैसल ने शेफील्ड यूनाइटेड को 8-0 से हरा दिया है।

प्रीमियर लीग में शेफील्ड का प्रदर्शन

प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में शेफील्ड यूनाइटेड की टीम का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है। यह टीम अभी तक कुल 5 मैच खेल चुकी है। इसमें 4 मैच हारी है और 1 मैच को ड्रॉ कराने में सफलता मिली है। टीम ने टूर्नामेंट अब तक 4 गोल दागे हैं जबकि 9 गोल खाए हैं। इस मैच से पहले तक शेफील्ड यूनाइटेड की टीम 1 प्वाइंट के साथ 18वें नंबर पर रही। हालांकि मैच का रिजल्ट आने के बाद प्वाइंट टेबल में बदलाव हुआ है।

 

 

कैसा रहा है न्यू कैसल का प्रदर्शन

वहीं न्यूकैसल की टीम भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है। टीम ने अभी तक 5 मैच खेले हैं और 2 में जीत दर्ज की है। वहीं 3 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। न्यू कैसल ने टूर्नामेंट में अभी तक 7 गोल किए हैं जबकि 1 गोल खाए हैं। इस मैच से पहले तक टीम कुल 6 प्वाइंट्स के साथ 12वें नंबर पर रही।

Sheffield vs Newcastle हेड टू हेड

शेफील्ड यूनाइटेड और न्यू कैसल के बीच अभी तक कुल 9 मैच खेले गए हैं। इनमें से शेफील्ड ने मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि न्यू कैसल की टीम ने 6 मैच जीते हैं। दोनों के बीत 2 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। दोनों टीमों के पिछले 5 मुकाबलों की तुलना करें तो शेफील्ड यूनाइटेड ने 2 जीते हैं, 2 में हार मिली है जबकि 1 मैच ड्रॉ रहा है। वहीं न्यू कैसल की टीम पिछले 5 मैचों में से 3 जीती है, 1 हारी है और 1 मैच को ड्रॉ कराया है।

यह भी पढ़ें

Premier League: Liverpool ने West Ham को 3-1 से रौंदा, गजब का रहा यह मैच

 

PREV

Recommended Stories

देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल
3 साल की उम्र में बच्चे ढंग से नहीं लिख पाते ABC, ये धुरंधर बना शतरंज का सूरमा