Premier League: Liverpool ने West Ham को 3-1 से रौंदा, गजब का रहा यह मैच

Published : Sep 24, 2023, 08:53 PM ISTUpdated : Sep 24, 2023, 08:57 PM IST
premier

सार

प्रीमियर लीग (Premier League) फुटबाल टूर्नामेंट में रविवार यानि 24 सितंबर को लिवरपूल बनाम वेस्ट (Liverpool vs West Ham) हैम के बीच जबरदस्त मुकाबला खेला गया। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम को 6.30 बजे खेला गया।

Liverpool vs West Ham Match Result. प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट का महत्वपू्र्ण मुकाबला रविवार यानि 24 सितंबर को खेला गया। यह मैच एनफील्ड स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे खेला गया। मैच का रिजल्ट आ चुका है और इस मुकाबले में

प्रीमियर लीग में लिवरपूल का प्रदर्शन

प्रीमियर लीग जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में लिवरपूल ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और प्वाइंट टेबल पर तीसरे नंबर पर काबिज है। लिवरपूल ने अभी तक कुल 5 मैच खेले हैं जिसमें 4 में जीत दर्ज की है और 1 मैच ड्रॉ कराया है। लिवरपूल ने इस मैच से पहले तक कुल 12 गोल दागे हैं जबकि सिर्फ 4 गोल ही खाए हैं। 13 अंकों के साथ यह टीम तीसरे नंबर पर रही। हालांकि मैच के बाद प्वाइंट टेबल में बदलाव हुआ है।

 

 

कैसा रहा वेस्ट हैम का प्रदर्शन

प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में वेस्ट हैम की टीम अच्छा खेल रही है। अभी तक वेस्ट हैम ने 5 मैच खेले हैं और 3 में जीत दर्ज की है। 1 मुकाबले में वेस्ट हैम को हार का सामन करना पड़ा है। टूर्नामेंट के अभी तक के सफर में वेस्ट हैम ने 10 गोल दागे हैं और 7 गोल खाए हैं। यह टीम मैच से पहले तक 10 अंकों के साथ पदक तालिका में 6वें नंबर पर रही। हालांकि मैच के बाद प्वाइंट टेबल में बदलाव हुआ है।

Liverpool vs West Ham हेड टू हेड

लिवरपूल बनाम वेस्ट हैम यूनाइटेड के बीच 1995 से लेकर अभी तक 53 मैच खेले गए हैं। लिवरपूल ने इनमें से 32 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि वेस्ट हैम यूनाइटेड ने कुल 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। पिछले 5 मैचों का रिकॉर्ड देखें तो लिवरपूल ने 5 में से 2 मैच जीते हैं, जबकि 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं वेस्ट हैम यूनाइटेड की टीम ने 5 में से 2 मैच जीते हैं और 3 में हार का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें

Premier League: Arsenal vs Tottenham का मुकाबला 2-2 से बराबरी पर छूटा, रोमांचक मैच

 

PREV

Recommended Stories

देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल
3 साल की उम्र में बच्चे ढंग से नहीं लिख पाते ABC, ये धुरंधर बना शतरंज का सूरमा