सार
प्रीमियर लीग (Premier League) फुटबाल टूर्नामेंट में 24 सितंबर को आर्सेनल बनाम टोटेनहैम (Arsenal vs Tottenham) के बीच मैच खेला गया। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम को करीब 6.30 खेला गया।
Arsenal vs Tottenham Match Result. इंग्लैंड में चल रहे प्रीमियर फुटबाल लीग में रविवार को आर्सेनल बनाम टोटेनहैम के बीच मुकाबला खेला गया। भारतीय समयानुसार यह मैच शाम को 6.30 बजे एमिरेट्स स्टेडियम में खेला गया। मैच का रिजल्ट आ चुका है। इस मुकाबले में दोनों टीमें 2-2 गोल कर पाई हैं। यह मैच बराबरी पर ड्रॉ खेला गया है। फाइनल रिजल्ट 2-2 का रहा है।
प्रीमियर लीग में आर्सेनल का प्रदर्शन
प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में आर्सेनल की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस टीम में मैच से पहले तक कुल 5 मैच खेले जिसमें 4 में जीत दर्ज की। आर्सेनल ने 1 मैच ड्रॉ कराया है। यह टीम विरोधियों के खिलाफ 9 गोल दाग चुकी है, जबकि सिर्फ 4 गोल ही खाए हैं। आर्सेनल ने 5 गोल डिफेंड भी किए हैं। मैच से पहले तक कुल 13 अंकों के साथ आर्सेनल की टीम प्वाइंट टेबल पर 4 नंबर पर रही। हालांकि मैच के बाद प्वाइंट टेबल में बदलाव हुआ है।
कैसा रहा है टोटेनहैम का प्रदर्शन
टोटेनहैम यानि स्पर्स की टीम भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। यह टीम 5 मैचों में से 4 मैच जीत चुकी है और 1 मैच को ड्रॉ कराया है। विपक्षी टीमों के खिलाफ स्पर्स ने कुल 13 गोल दागे हैं, जबकि सिर्फ 5 गोल ही खाए हैं। यानि यह टीम 8 गोल डिफेंड करने में कामयाब रही है। इस मैच से पहले तक टोटेनहम कुल 13 अंकों के साथ पदक तालिका में 2 नंबर पर विराजमान रही। हालांकि मैच के बाद प्वाइंट टेबल में बदलाव हुआ है।
Arsenal vs Tottenham हेड टू हेड
आर्सेनल बनाम टोटेनहैम के बीच 1995 से अब तक कुल 65 मैच खेले गए हैं। आर्सेनल ने 27 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि टोटेनहैम ने 15 मुकाबले जीते हैं। पिछले 5 मैचों में जीत हार का रिकॉर्ड देखेंगे तो आर्सेनल ने 2 मैच जीते हैं। 2 हारे हैं और 1 मैच ड्रॉ कराया है। वहीं टोटेनहैम ने पिछले 5 मुकाबलों में 2 जीत दर्ज की है, दो में हार मिली है और 1 मैच को ड्रॉ कराया है।
यह भी पढ़ें
Watch Video: सूर्या ने 6 छक्कों से लगाई आग, शॉक्ड रह गए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी-400 का टार्गेट