सार
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने गजब की बैटिंग की है। भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग की और 399 रन बोर्ड पर टांग दिए।
Suryakumar Yadav Sixes. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मैच में भारतीय बैटर्स ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को जमकर धोया। इसी का नतीजा रहा कि भारत की तरफ से 2 शतक और 2 अर्धशतक बने। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शतकीय पारियां खेलीं। वहीं केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने हाफ सेंचुरी जड़कर ऑस्ट्रेलिया के सदमे में डाल दिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 400 रनों का विशाल टार्गेट दिया।
इंदौर में गिल-अय्यर का तूफान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बैटर शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने तूफानी पारियां खेली हैं। दोनों खिलाड़ियों सभी कंगारू गेंदबाजों की जमकर खबर ली और भारत के लिए बड़ा स्कोर बनाया। इंदौर में एक तरफ बादल गरज रहे थे तो दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर की गरज से कंगारूओं की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। अय्यर ने सिर्फ 86 गेदों पर 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से शतक जड़ा। वहीं भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल ने 92 गेंदों पर शतक ठोंककर कमाल कर दिया है। शुभमन गिल ने 8 महीने बाद इंदौर में शतक जमाया है। उन्होंने सभी गेंदबाजों की धुनाई की।
केएल राहुल-ईशान किशन
कप्तान केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 38 गेंद में हाफ सेंचुरी बनाई। राहुल ने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 3 झन्नाटेदार छक्के जड़े। वहीं ईशान किशन ने सिर्फ 18 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के के दम पर 31 रनों की धांसू पारी खेली। भारतीय बल्लेबाजों ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया और मैच के लास्ट तक ऐसा ही करते रहे।
सूर्या के छक्के से हर कोई शॉक्ड
सूर्यकुमार यादव जब बैटिंग करने पहुंचे तो कुछ गेदों को डिफेंड किया। इसके बाद एक ही ओवर में 4 ताबड़तोड़ छक्के मारकर इंदौर के दर्शकों और कंगारू टीम के खिलाड़ियों को शॉक्ड कर दिया। सूर्या ने अपनी पारी में 6 छक्के और 6 चौकों की मदद से सिर्फ 36 गेंद पर 71 रनों की बड़ी पारी खेल डाली।
यह भी पढ़ें