भारत में कब-कहां होगा लियोनल मेसी का मैच, जानें सारी डिटेल्स

Published : Aug 23, 2025, 11:59 AM IST
Lionel Messi

सार

Lionel Messi India 2025: फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी भारत आने वाले हैं, यहां पर वो एक मैच भी खेलने वाले हैं, जिसकी पुष्टि हो गई। आइए जानते हैं कब कहां लियोनेल मेसी का ये मैच होगा। 

Lionel Messi Friendly Match in India: पूरी दुनिया में अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी की फैन फॉलोइंग गजब की है। भारत में भी इस फुटबॉल को खूब पसंद किया जाता है। अब फुटबॉल लवर्स के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल, लियोनेल मेसी की टीम एल्बीसेलेस्टे नवंबर में भारत दौरे पर आ रही है,जहां पर वो एक फ्रेंडली मैच भी खेलने वाली है। अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन ने शनिवार को इसकी पुष्टि की है।

भारत में कब होगा लियोनेल मेसी का मुकाबला (Argentina football team in Kerala)

अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन ने 23 अगस्त को एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा कि लियोनेल मेसी के नेतृत्व में अर्जेंटीना की नेशनल टीम 2025 के दो फीफा फ्रेंडली मैच खेलेगी। पहला मैच अक्टूबर में 6 से 14 तारीख तक यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में खेला जाएगा, जिसमें अपोजिट टीम और शहर बाद में चुना जाएगा। वहीं, दूसरा मुकाबला नवंबर में 10 से 18 तारीख तक अंगोला के युगांडा और भारत के केरल में खेला जाएगा। जिसमें एल्बीसेलेस्टे की ऑपोजिट टीम बाद में डिसाइड की जाएगी। बता दें कि नवंबर 2024 में केरल के खेल मंत्री अब्दुरहिमान ने अर्जेंटीना के केरल दौरे की अनाउंसमेंट की थी और फेसबुक पोस्ट में लिखा था- केरल के फुटबॉल फैंस का प्यार और समर्थन उल्लेखनीय रहा है और अर्जेंटीना की टीम उनसे जुड़ने के लिए उत्सुक है।

और पढे़ं- कभी लियोनेल मेसी की तरह बनना चाहता था ये भारतीय फुटबॉलर, आज इस मामले में उनसे निकला आगे

केरल में अर्जेंटीना मैच की तारीख और शेड्यूल (Lionel Messi match date India)

बता दें कि केरल में अर्जेंटीना के होने वाले मैच की तारीख को शेड्यूल अभी डिसाइड नहीं हुआ है। ये मैच केरल के तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। रिपोर्ट्स है कि इसमें 38 वर्षीय अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी भी खेलते नजर आएंगे।

ये भी पढे़ं- लियोनेल मेस्सी का ऐलान, 'मेरा रिटायरमेंट इंटर मियामी से ही होगा, तब तक इसी क्लब से खेलूंगा'

भारत में पहले भी मैच खेल चुके हैं लियोनेल मेसी (Messi India schedule 2025)

बता दें कि मेसी दिसंबर 2025 में एक अलग दौरे पर भारत आएंगे। जहां वो कोलकाता के चार शहर विजिट करेंगे। इसके अलावा अहमदाबाद, मुंबई और नई दिल्ली भी जाएंगे, यहां पर वो पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। इससे पहले लियोनेल मेसी 2011 में इंडिया आए थे, जहां कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में वेनेजुएला के खिलाफ एक फ्रेंडली मैच खेला था। वो लियोनेल मेसी का अर्जेंटीना के कप्तान के रूप में पहला मैच था। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल
3 साल की उम्र में बच्चे ढंग से नहीं लिख पाते ABC, ये धुरंधर बना शतरंज का सूरमा