
Lionel Messi Friendly Match in India: पूरी दुनिया में अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी की फैन फॉलोइंग गजब की है। भारत में भी इस फुटबॉल को खूब पसंद किया जाता है। अब फुटबॉल लवर्स के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल, लियोनेल मेसी की टीम एल्बीसेलेस्टे नवंबर में भारत दौरे पर आ रही है,जहां पर वो एक फ्रेंडली मैच भी खेलने वाली है। अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन ने शनिवार को इसकी पुष्टि की है।
अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन ने 23 अगस्त को एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा कि लियोनेल मेसी के नेतृत्व में अर्जेंटीना की नेशनल टीम 2025 के दो फीफा फ्रेंडली मैच खेलेगी। पहला मैच अक्टूबर में 6 से 14 तारीख तक यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में खेला जाएगा, जिसमें अपोजिट टीम और शहर बाद में चुना जाएगा। वहीं, दूसरा मुकाबला नवंबर में 10 से 18 तारीख तक अंगोला के युगांडा और भारत के केरल में खेला जाएगा। जिसमें एल्बीसेलेस्टे की ऑपोजिट टीम बाद में डिसाइड की जाएगी। बता दें कि नवंबर 2024 में केरल के खेल मंत्री अब्दुरहिमान ने अर्जेंटीना के केरल दौरे की अनाउंसमेंट की थी और फेसबुक पोस्ट में लिखा था- केरल के फुटबॉल फैंस का प्यार और समर्थन उल्लेखनीय रहा है और अर्जेंटीना की टीम उनसे जुड़ने के लिए उत्सुक है।
और पढे़ं- कभी लियोनेल मेसी की तरह बनना चाहता था ये भारतीय फुटबॉलर, आज इस मामले में उनसे निकला आगे
बता दें कि केरल में अर्जेंटीना के होने वाले मैच की तारीख को शेड्यूल अभी डिसाइड नहीं हुआ है। ये मैच केरल के तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। रिपोर्ट्स है कि इसमें 38 वर्षीय अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी भी खेलते नजर आएंगे।
ये भी पढे़ं- लियोनेल मेस्सी का ऐलान, 'मेरा रिटायरमेंट इंटर मियामी से ही होगा, तब तक इसी क्लब से खेलूंगा'
बता दें कि मेसी दिसंबर 2025 में एक अलग दौरे पर भारत आएंगे। जहां वो कोलकाता के चार शहर विजिट करेंगे। इसके अलावा अहमदाबाद, मुंबई और नई दिल्ली भी जाएंगे, यहां पर वो पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। इससे पहले लियोनेल मेसी 2011 में इंडिया आए थे, जहां कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में वेनेजुएला के खिलाफ एक फ्रेंडली मैच खेला था। वो लियोनेल मेसी का अर्जेंटीना के कप्तान के रूप में पहला मैच था।