Lionel Messi Net Worth: मेसी की नेटवर्थ देख उड़ जाएंगे होश, 100 करोड़ के जेट के हैं मालिक!

Published : Dec 13, 2025, 10:30 AM IST
Lionel Messi Net Worth

सार

Lionel Messi GOAT India Tour: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी इस समय भारत के दौरे पर हैं। हर तरफ उनके चर्चे हो रहे हैं। वह तीन दिन भारतीय दौरे पर रहेंगे। कोलकाता एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। कमाई के मामले में काफी आगे हैं। 

Lionel Messi Net Worth: फुटबॉल के दिग्ग्ज खिलाड़ी लियोनेल मेसी 14 साल के बाद इंडिया की टूर पर आए हैं। सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ उनके चर्चे हो रहे हैं। वह 13 से लेकर 15 दिसंबर तक यही रहेंगे और इस दौरान कई बड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे। भारत यात्रा के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी मुलाकात हुई। विश्व प्रसिद्ध इस फुटबॉलर का भारतीय दौरा कोलकाता के लोगों के लिए बेहद ही खास है, क्योंकि साल 2011 में साल्ट लेक में अर्जेंटीना के लिए बतौर कप्तान खेल चुके हैं। बीते 13 दिसंबर को उन्होंने कोलकाता की धरती पर अपना कदम रखा। यहीं से उनकी चारों शहरों वाले GOAT इंडिया टूर की शुरुआत हुई। मेसी कमाई के मामले में भी काफी आगे हैं।

लियोनेल मेसी का गर्मजोशी के साथ स्वागत

लियोनेल मेसी के भारत में स्वागत के लिए कई बड़े-बड़े सितारे मौजूद हैं। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली और बंगाल के सीएम ममता बनर्जी उनके गर्मजोशी के साथ स्वागत करेंगे। वह कोलकाता के बाद हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली में तीन दिन बिताएंगे। इस दौरान फुटबॉल के रोमांच के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगीत उत्सव, फुटबॉल क्लीनिक और बड़े फैन इवेंट में शिरकत होंगे।

लियोनेल मेसी की नेटवर्थ कितनी है?

38 वर्षीय लियोनेल मेसी केवल फुटबॉल के इतिहास में ही अपना नाम दर्ज नहीं करवा रखे हैं, बल्कि उनके नाम एक विश्व स्तरीय बड़ा बिजनेस भी है। रिपोर्ट के अनुसार उनकी अनुमानित नेटवर्थ 850 मिलियन डॉलर (करीब 7,700 करोड़ रुपए) है। उनकी कमाई के कई बड़े-बड़े साधन हैं। फुटबॉल मैच की फीस से लेकर कई बड़े-बड़े कंपनियों के साथ स्पॉन्सरशिप से उनकी अच्छी खासी कमाई होती है।

और पढ़ें- फुटबॉलर Lionel Messi संग फोटो खिंचानी है तो देना होगा 10 लाख, GST अलग से!

विज्ञापन से करोड़ों छापते हैं मेसी?

बड़े-बड़े कंपनियों के साथ विज्ञापन के जरिए भी लियोनेल मेसी अच्छी रकम कमाते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, विज्ञापन करके वह हर साल करीब 70 मिलियन डॉलर तक की कमाई कर लेते हैं। एडीडास जैसी पॉपुलर कंपनी के साथ उनका लाइफ टाइम डील है। इसकी कीमत एक अरब डॉलर से भी अधिक है। मेसी के साथ Apple, Pepsi और Mastercard जैसी कंपनियां जुड़ी हुई हैं।

प्राइवेट जेट के मालिक हैं मेसी

दिग्गज फुटबॉलर कहां जाने वाले लियोनेल मेसी खुद के प्राइवेट जेट के मालिक भी हैं। इसकी कीमत 100 करोड़ रुपए के करीब बताई जाती है। इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है, कि एक बार में इसमें 15 लोग यात्रा कर सकते हैं। मेसी अपने परिवार के साथ इसी जीत में यात्रा करते हैं। इसके अलावा उनके कई बड़े-बड़े लैविश होटल भी हैं। 77 बेडरूम वाला उनका होटल बेहद शानदार है। इतना ही नहीं, मेसी आपके पास लग्जरी कारों का भी शानदार कलेक्शन है।

और पढ़ें- Messi-Messi के नारों से गूंजा कोलकाता, देर रात एयरपोर्ट पहुंचे फुटबॉल के GOAT

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Messi-Messi के नारों से गूंजा कोलकाता, देर रात एयरपोर्ट पहुंचे फुटबॉल के GOAT
हरमनप्रीत कौर vs पीवी सिंधु: संपत्ति के मैदान में कौन खिलाड़ी सबसे आगे?