युवक पर पड़ा माइक टायसन का हथौड़े जैसा मुक्का, जानें क्यों पीड़ित ने की 3 करोड़ रुपए की डिमांड

दुनिया के दिग्गाज मुक्केबाज माइक टायसन (Mike Tyson) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इसमें माइक टायसन ने एक युवक को जोरदार मुक्का जड़ दिया था।

 

Mike Tyson. वर्ल्ड के सबसे खतरनाक मुक्केबाज रहे माइक टायसन से एक युवक ने 3 करोड़ रुपए की डिमांड की है। टायसन ने उस युवक को चलती फ्लाइट में जोरदार मुक्का जड़ दिया था। जिसकी वजह से युवक की हालत खराब हो गई और उसने दावा किया है कि तभी से उसके सिर में दर्द रहता है। मेल्विन टाउनसेंड नामक युवक के वकील जेक जोंडल ने माइक टायसन के वकील को 450,000 डॉलर की डिमांड भेजी है। यह मामला काफी चर्चा में रहा है।

टायसन के खिलाफ प्रिलिटिगेशन सेटलमेंट डिमांड

Latest Videos

रिपोर्ट्स की मानें तो सैन फ्रांसिस्को से जेटब्लू की फ्लाइट के दौरान माइक टायसन को इस घटना का सामना करना पड़ा। फ्लाइट के दौरान ही मेल्विन टाउनसेंड नाम के एक व्यक्ति को मुक्का मार दिया। मुक्केबाज ने दावा किया था कि वह युवक नशे में था और लगातार अपनी हरकतों से उकसा रहा था। विवाद तब और बढ़ गया जब टायसन की तरफ पानी की बोलत फेंक दी गई। इसके बाद दोनों में फिजिकल विवाद चालू हो गई। टायसन ने युवक को शांत करने की बहुत कोशिश की लेकिन यह लड़ाई बढ़ती ही चली गई, जिसके बाद टायसन ने एक जोरदार मुक्का युवक के सिर पर जड़ दिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

क्या टायसन को देना पड़ेगा 3 करोड़ रुपए जुर्माना

सैन मैटो डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी स्टीफन वागस्टाफ ने जानकारी दी है कि यदि पीड़ित को घटना का जिम्मेदार साबित कर दिया जाता है, तब माइक टायसन को यह राशि नहीं देनी पड़ेगी। हालांकि युवक के वकील ने अपनी डिमांड टायसन के वकील तक भेज दी है। युवक के वकील ने लेटर में लिखा कि टायसन के पास कई विकल्प थे, जिससे झगड़ा शांत हो सकता था लेकिन टायसन ने मुक्का मारने का रास्ता चुना। इस वजह से युवक गंभीर सिरदर्द और गर्दन में दर्द का सामना कर रहा है। इतना समय बीतने के बाद भी युवक की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है।

यह  भी पढ़ें

पाकिस्तान में श्रीकृष्ण मंदिर को बना दिया मदरसा, इबादतगार ने खुद बयां किया पूरा सच-Watch Video

Share this article
click me!

Latest Videos

मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'