कौन है केन्या के 24 साल के मैराथन रिकॉर्ड होल्डर केल्विन किप्टन, जिनकी कार एक्सीडेंट में हुई मौत

24 वर्षीय कन्या के केल्विन किप्टन की रविवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उन्होंने दिसंबर 2022 में ही मैराथन में डेब्यू किया था।

Deepali Virk | Published : Feb 12, 2024 3:14 AM IST / Updated: Feb 12 2024, 09:07 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: पुरुष मैराथन वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर केन्या के 24 वर्षीय केल्विन किप्टन की 11 फरवरी, रविवार को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रविवार को स्थानीय समयानुसार रात को 11:00 बजे यह घटना हुई, जब वेस्ट कन्या में वह और उनके कोच जा रहे थे। तब एक सड़क हादसे में उनकी जान चली गई। बता दें कि केल्विन ने 2023 में केन्या के बेस्ट धावक का खिताब हासिल किया था और पिछले साल अक्टूबर में शिकागो में केल्विन किप्टन ने 2 घंटे 35 सेकंड में 26.11 मील यानी कि 42 किलोमीटर की दूरी तय करने का रिकॉर्ड भी अपना नाम किया था।

कैसे हुई धावक की मौत

Latest Videos

केन्याई पुलिस अधिकारियों का कहना है कि केल्विन किप्टन गाड़ी चला रहे थे और किप्टम के कोच गेरवाइस हाकिजिमाना भी गाड़ी में थे। रात के समय वह कार पर से नियंत्रण खो बैठे और गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे कार में बैठे दोनों लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीसरी यात्री जो एक महिला थी वह अस्पताल में भर्ती है जिनका इलाज किया जा रहा है। बता दें कि पिछले हफ्ते ही उनकी टीम ने घोषणा की थी कि वह रॉटरडैम मैराथन में 2 घंटे से कम समय की दूरी तय करने का प्रयास करेंगे, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा।

केन्या में शोक की लहर

24 साल के धावक केल्विन किप्टन की मौत के बाद केन्या के खेल मंत्री अबाबू नामवाम्बा ने ट्विटर (एक्स) पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- विनाशकारी रूप से दुखद, केन्या के एक विशेष रक्त को खो दिया है। इसके अलावा केन्या के विपक्षी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री रेला ओडिंगा ने कहा कि देश ने एक सच्चा नायक खो दिया और वह एक उल्लेखनीय व्यक्ति और केन्याई एथलीट्स आइकॉन के लिए शोक मना रहे हैं।

4 साल पहले उधार के जूते लिए दौड़े थे केल्विन

रिपोर्ट्स के अनुसार, केन्याई एथलीट 4 साल पहले अपनी पहली बड़ी प्रतियोगिता के लिए उधार के जूते लेकर दौड़े थे, क्योंकि वह नए जूते खरीदने में सक्षम नहीं थे। उन्होंने 2022 में अपनी पहली पूरी मैराथन दौड़ लगाई और तब से वह एक यूथ आइकन बन गए हैं। केल्विन ने 2023 शिकागो मैराथन के बाद कोई प्रतियोगिता नहीं की। इस साल वह अप्रैल में रॉटरडैम मैराथन में दौड़ने की योजना बना रहे थे।

और पढ़ें- अंडर-19 विश्वकप 2024 में चमका ये सितारा, रवींद्र जडेजा से हो रही तुलना

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
US Election Results 2024: अमेरिका में Donald Trump की जीत, लेकिन कब लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ?
शिवराज सिंह को मिला अम्मा का प्यार, बीच सड़क पर दे दिया खास तोहफा #Shorts
US Election Results 2024: PM Modi ने किया Donald Trump को फोन, दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात ?
Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर Hamas ने दिया रिएक्शन ? | US Election 2024