SAFF U-19 women championship: बांग्लादेशी फैंस की शर्मनाक हरकत, भारत की जीत पर महिला टीम पर की पत्थरबाजी

Published : Feb 09, 2024, 08:41 AM ISTUpdated : Feb 09, 2024, 08:52 AM IST
SAFF-under-19-India-vs-Bangladesh-final

सार

SAFF under 19 India vs Bangladesh final: भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को हुए SAFF वूमेन अंडर-19 फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की जीत से बांग्लादेशी फैंस इस कदर नाराज हो गए कि उन पर पत्थर बाजी और बोतलें फेंकना शुरू कर दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क: गुरुवार, 8 फरवरी 2024 को बांग्लादेश में भारत और बांग्लादेश के बीच SAFF महिला अंडर-19 फुटबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया। 90 मिनट के खेल में दोनों टीम में एक-एक की बराबरी पर रही। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट भी बराबरी पर खत्म हुआ। बाद में टॉस करके भारत को विनर घोषित किया तो फैंस का पारा चढ़ गया और उन्होंने बीच मैदान पर ही बवाल काट दिया। इसके बाद दोनों टीमों को जॉइंट विनर घोषित किया और मामले को शांत करवाया।

फुटबॉल मैच में क्यों हुआ बवाल

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए SAFF अंडर-19 वूमेन चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट के बाद 11-11 पर दोनों टीमें रहीं, फिर सिक्का उछाल कर जैसी ही मैच के अधिकारियों ने भारत को टूर्नामेंट का विजेता घोषित किया बांग्लादेशी फैंस मैदान पर पत्थर और बोतल फेंकने लगे। इसके बाद इस रिजल्ट को वापस ले लिया गया और दोनों टीमों को जॉइंट विनर घोषित किया। दरअसल, 90 मिनट के इस खेल में दोनों टीम में 1-1 की बराबरी पर रही। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट भी हुआ, तो वह भी बराबरी पर ही खत्म हुआ और स्कोर लाइन 11-11 पर पहुंचा। रेफरी पेनल्टी शूटआउट जारी रखने वाली थी, लेकिन फिर उन्हें कहा गया कि दोनों पक्षों के कप्तान को बुलाकर टॉस किया जाए और विनर घोषित किया जाए।

 

 

बांग्लादेशी फैंस की हो रही किरकिरी

जिस तरह से बांग्लादेशी फैंस ने भारतीय महिला फुटबॉल टीम का विरोध किया और इसके चलते मैच का रिजल्ट तक बदलना पड़ गया, इससे भारतीय फैंस खासे नाराज हैं। सोशल मीडिया पर बांग्लादेशी फैंस को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं। मैच के दौरान भी खूब अफरा-तफरी का महौल था और कई लोगों ने मैदान पर बोतलें और पत्थर फेंकना शुरू कर दिया और खूब नारेबाजी भी की। इसके बाद अधिकारियों ने अपना निर्णय बदला। इस पर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) की ओर से भी रिएक्शन आया, उन्होंने कहा कि हमने दोनों पक्षों को संयुक्त विजेता घोषित करने के फैसले को स्वीकार कर लिया है। मैच के अधिकारियों की ओर से भ्रम की स्थिति थी, जिसके कारण ऐसा माहौल नजर आया।

और पढ़ें- Virat Kohli: विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट से बाहर! जानें वजह

PREV

Recommended Stories

हरमनप्रीत कौर vs पीवी सिंधु: संपत्ति के मैदान में कौन खिलाड़ी सबसे आगे?
Vinesh Phogat Reverses Retirement: विनेश फोगाट का संन्यास से यू-टर्न, अगले ओलंपिक के लिए हैं तैयार