थॉयराइड बीमारी की वजह से जिम पहुंची यह मां, अब है नेशनल बॉडी-बिल्डिंग चैंपियन, कैसे हुआ यह ट्रांसफॉर्मेशन?

क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि किसी बीमारी को ठीक करने की नीयत से कोई जिम ज्वाइन करे और बाद में वह बॉडी-बिल्डिंग चैंपियन बन जाए? अगर नहीं सुना है तो हम आपको ऐसी ही एक प्रेरक महिला से मिला रहे हैं।

 

Manoj Kumar | Published : Mar 11, 2023 9:30 AM IST

Pratibha Thapliyal. उत्तराखंड राज्य के पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली 41 वर्षीय प्रतिभा थपलियाल ने 13वें नेशनल सीनियर वुमेंस बॉडी-बिल्डिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीता है। यह प्रतियोगिता हाल ही में मध्य प्रदेश के रतलाम में आयोजित की गई थी। दो बच्चों की मां प्रतिभा का यह सिर्फ दूसरा इवेंट था और महज कुछ साल पहले ही उन्होंने जिम ज्वाइन किया था। जबकि 5 साल पहले वे परेशानी में थीं।

थायराइड की समस्या रही

प्रतिभा ने बातचीत में बताया कि मेरे थायराइड का लेवल 50 तक पहुंच गया था और डॉक्टर ने मुझे वर्कआउट करने की सलाह दी। फिर मैंने डॉक्टर की सलाह पर पति के साथ ही जिम ज्वाइन किया और कुछ ही महीनों में करीब 30 किलो वजह घटा लिया। प्रतिभा ने पिछले साल ही पहली प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और वे उत्तराखंड की पहली प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर बनीं, पिछले साल के इवेंट में वे चौथे पोजीशन पर रहीं।

इस बार जीत लिया गोल्ड मेडल

प्रतिभा ने बताया कि पहली बार मुझे यह प्रतियोगिता करने में हिचकिचाहट महसूस हुई क्योंकि कंपीटर्स का कास्ट्यूम ऐसा था। जब मैंने बॉडी बिल्डिंग शुरू की तो मेरे पड़ोस की महिलाओं ने मेरा मजाक उड़ाया। लेकिन मैंने अपना काम नहीं बदला और आज गोल्ड मेडल जीत पाई हूं। पहली बार प्रतिभा के पति ने ही यह नोटिस किया उनकी बॉडी चेंज हो रही है और वेट उठाने में सक्षम हैं। इसके बाद उन्होंने ही स्पोर्ट में जाने की सलाह दी और पूरा सपोर्ट भी किया।

पति बने प्रतिभा के ट्रेनर

प्रतिभा बताती हैं कि उनके पति ही उनके ट्रेनर और डायटिशियन बने। अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में प्रतिभा बॉलीबाल खिलाड़ी रही हैं और स्टेट लेवल की बॉलीबाल टीम का हिस्सा भी रही हैं लेकिन प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले ही उनकी शादी हो गई। भूपेश ने बताया कि सिक्किम में पहली प्रतियोगिता में शामिल होने के बाद प्रतिभा ने कड़ी मेहनत की और उसी का परिणाम है कि वे गोल्ड जीत पाई हैं।

यह भी पढ़ें

महिला प्रीमियर लीग 2023: एलिसा हिली के तूफान में उड़ी आरसीबी, यूपी वॉरियर्स ने दर्ज की धमाकेदार जीत

Share this article
click me!