कौन है धोनी का 'भतीजा', न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करेगा डेब्यू

Published : Sep 07, 2024, 02:19 PM IST
ms dhoni bat

सार

एमएस धोनी के संन्यास के बाद अब उनका "भतीजा" भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाने के लिए तैयार है। रियान पराग, धोनी के पूर्व साथी खिलाड़ी के बेटे, को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

स्पोर्ट्स न्यूज। दोस्तों एमएस धोनी ने क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले लिया है। अब टेस्ट हो, वनडे या टी 20 वह मैदान पर नजर नहीं आते हैं। ऐसे में फैंस को उनकी कमी काफी महसूस होती है लेकिन चिंता न करें माही नहीं तो क्या हुआ, अब उनका 'भतीजा' मैदान पर विपक्षी गेंदबाजों की खबर लेने आ रहा है। जी हां, माही के इस ऑलराउंडर भतीजे को 19 सितंबर से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल कर लिया गया है। आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन कापी बढ़िया रहा है।

कौन है माही का "भतीजा'?
आप सोच रहेंगे कि अचानक ये माही का भतीजा कहां से क्रिकेट में आ गया। दरअसल बात ये है कि क्रिकेटर रियान पराग को ही उसके टीम मेट 'धोनी का भतीजा' कहकर बुलाते हैं। इसके पीछे भी एक कहानी है। दरअसल रियान पराग के पिता रणजी क्रिकेट में धोनी के साथ खेल चुके हैं। दोनों के काफी अच्छी जान पहचान है। इसलिए साथी खिलाड़ी उसे इसी नाम से बुलाते हैं।

पढ़ें T20 World Cup में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 6 स्पिनर, लिस्ट में नहीं है इंडिया

12 साल की उम्र में की शुरुआत
रियान ने 12 साल की उम्र में असम की अंडर-16 टीम के लिए खेलना शुरू किया था। वह बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाते हैं। 29 जनवरी 2017 को 2016-17 इंटर स्टेट टी20 टूर्नामेंट में रियान ने असम के लिए अपना टी20 का पहला मैच खेला था। इसके बाद 2017 में उनका चयन अंडर-19 टीम के लिए हुआ जिसमें उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया। 

आईपीएल 2024 में खूब चला रियान का बल्ला
रियान पराग की चर्चा आईपीएल 2024 से होनी शुरू हुई। इस साल हुए आईपीएल में रियाने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलते हुए 14 पारियों में 573 रन बनाए। वह आईपीएल 2024 सीजन में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। 

PREV

Recommended Stories

Lionel Messi की वाइफ खूबसूरती में हिरोइनों को देती हैं टक्कर, नेटवर्थ और प्रोफेशन जान चौंक जाएंगे!
बोतलें फेंकी, कुर्सियां तोड़ीं..., मेस्सी को नहीं देखने पर फैंस हुए नाराज, स्टेडियम में मचाया उत्पात