Indian Super League Final: मोहन बागान को 1-3 से हराकर मुंबई सिटी एफसी बनी चैंपियन

Published : May 04, 2024, 10:33 PM ISTUpdated : May 04, 2024, 11:19 PM IST
Mumbai City FC

सार

मुंबई सिटी एफसी ने 4 मई को कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग फाइनल में मौजूदा चैंपियन मोहन बागान सुपर जाइंट्स को 1-3 से हराया। 

Indian Super League Final: इंडियन सुपर लीग फाइनल मुकाबला मुंबई सिटी एफसी ने जीत लिया है। वर्तमान चैंपियन मोहन बागान को मुंबई सिटी एफसी ने दो गोल से हराकर चैंपियन का खिताब जीत लिया। मुंबई सिटी एफसी ने 1-3 से मोहन बागान को हराया। पहले हॉफ में पिछड़ने के बाद मुंबई ने दूसरे हॉफ में करिश्माई खेल का प्रदर्शन किया और ट्रॉफी अपने नाम कर लिया।

 

 

कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडिमय में हुए इंडियन सुपर लीग फाइनल में मौजूदा चैंपियन मोहन बगान सुपर जॉयन्ट्स और मुंबई सिटी एफसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले हॉफ में मुकाबला रोमांचक कर दिया। दोनों टीमें तेजी एक दूसरे के खिलाफ बढ़त बनाने की कोशिश में लगी रहीं। अपने पिछले गेम में आईएसएल शील्ड से चूकने के बाद मुंबई सिटी के पास फाइनल में साबित करने का एक मौका था। हालांकि, कोलकाता में तापमान अधिक होने के बाद भी दोनों टीमों की मैदान में मेहनत साफ दिख रही थी। पहले हॉफ में मौजूदा चैंपियन मोहन बगान ने बढ़त बना ली।

 

 

दूसरे हॉफ के शुरू होने के पहले कोच पेट्र क्रैटकी ने रणनीतिक चर्चा करते हुए खिलाड़ियों को जोश के साथ खेलने के लिए भेजा। पूरे जोश के साथ उतरी मुंबई, दूसरे हॉफ में तीन गोल करके करिश्माई बढ़त हासिल कर ली। पहले हाफ में पिछड़ने के बाद मुंबई ने इस सीजन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। जॉर्ज पेरेरा डियाज़, बिपिन सिंह और जैकब वोज्टस के गोल ने खेल में पिछड़ रही टीम को विजेता के खिताब तक पहुंचा दिया।

यह भी पढ़ें:

बीजेपी ने दिया करण भूषण शरण सिंह को टिकट तो साक्षी मलिक ने कहा-देश की बेटियां हार गईं, बृजभूषण जीत गया…

PREV

Recommended Stories

Messi-Messi के नारों से गूंजा कोलकाता, देर रात एयरपोर्ट पहुंचे फुटबॉल के GOAT
हरमनप्रीत कौर vs पीवी सिंधु: संपत्ति के मैदान में कौन खिलाड़ी सबसे आगे?