National Games 2023: फुल शेड्यूल और वेन्यू, जानें कब और कहां देख पाएंगे स्पोर्ट्स इवेंट्स

गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों की शुरूआत 25 अक्टूबर से हो चुकी है और 26 अक्टूबर की पीएम मोदी द्वारा औपचारिक उद्घाटन शेड्यूल है। यह कार्यक्रम बेहतरीन ओपनिंग सेरेमनी के तौर किया जाना है।

 

National Games 2023: गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों की शुरूआत 25 अक्टूबर से हो चुकी है और 26 अक्टूबर की पीएम मोदी द्वारा औपचारिक उद्घाटन शेड्यूल है। यह कार्यक्रम बेहतरीन ओपनिंग सेरेमनी के तौर किया जाना है।

National Games 2023: 10 हजार से अधिक एथलीट्स होंगे शामिल

Latest Videos

गोवा में पहली बार नेशनल गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कुल 28 राज्यों के 10 हजार से ज्यादा एथलीट्स हिस्सा लेंगे। कुल 43 तरह के स्पोर्ट्स इवेंट्स का आयोजन किया जाएगा। यह भी पहली बार हो रहा है कि इस बार 49 प्रतिशत एथलीट्स महिलाएं हैं। इस इवेंट में राज्यों की टीमों के अलावा भारतीय सेना की स्पोर्ट्स टीम और सर्विसेज से भी एथलीट्स शामिल होंगे।

National Games 2023: कब से कब तक होगा आयोजन

37वें राष्ट्रीय गेम्स का आयोजन 26 अक्टूबर से 9 नवंबर तक गोवा में किया जाएगा। गोवा के 5 शहर मापुसा, मडगांव, पणजी, पोंडा और वास्को में इन खेलों का आयोजन किया जाएगा। 5 शहरों में कुल 28 वेन्यू का चयन किया गया है। इसके अलावा गोल्फ और साइकिलिंग के इवेंट्स का आयोजन नई दिल्ली में किया जाना है।

National Games 2023: इन खेलों को किया गया शामिल

37वें नेशनल गेम्स में इस बार फुटबाल, रोल बॉल, गोल्फ, सेपकटकरा, मार्शल आर्ट, कलारी पयट्टू और पेंचक सिलाट जैसे प्राचीन भारतीय खेलों को भी जोड़ा गया है। इसके अलावा तायक्वांडो, लागोरी, गटका, जिम्नास्टिक्स, रोइंग हॉकी, बॉक्सिंग, शूटिंग, वाटर पोलो, लॉन टेनिस,स्नूकर, हैंडबाल, जूडो, टेबल टेनिस जैसे खेल शामिल हैं।

National Games 2023: कहां मिलेंगे इवेंट्स के टिकट

सभी इवेंट्स के टिकट वेन्यू पर ही मिल जाएंगे। फैंस को बस अपनी आईडी लेकर स्टेडियम वेन्यू तक पहुंचना होगा और वहां पर आसानी से टिकट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा प्रसार भारती के यूट्यूब चैनल पर खेलों की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी मैचों का प्रसारण प्रतिदिन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

National Games 2023: 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक मचेगा धमाल, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts