डायमंड लीग में हिस्सा लेंगे नीरज चोपड़ा, इसके बाद करा सकते हैं सर्जरी

पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा, डायमंड लीग में भाग लेंगे। इस बारे में एक रिपोर्ट यहाँ देखें।

Vivek Kumar | Published : Aug 18, 2024 7:06 AM IST

नई दिल्ली. 22 अगस्त को स्विट्जरलैंड के लुसाने में होने वाले डायमंड लीग में भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा हिस्सा लेंगे। इस बात की पुष्टि खुद नीरज ने की है। 

पेरिस ओलंपिक्स में रजत पदक जीतने वाले नीरज फिलहाल स्विट्जरलैंड में ट्रेनिंग कर रहे हैं। लुसाने डायमंड लीग के बाद वह 13-14 सितंबर को ब्रुसेल्स में होने वाले डायमंड लीग में भी हिस्सा लेंगे। इसके बाद उनके कोहनी की मांसपेशियों की सर्जरी कराने की संभावना है। 

Latest Videos

बलात्कार के विरोध में धरना: कोलकाता का डूरंड फुटबॉल मैच रद्द

कोलकाता: डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के विरोध में पांच दिनों से चल रहे विरोध प्रदर्शन का असर डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट पर भी पड़ा है। यहां के साल्ट लेक स्टेडियम में रविवार को होने वाला मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच मैच रद्द कर दिया गया है। 

कोलकाता पुलिस अधिकारियों और टूर्नामेंट आयोजकों के बीच हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके साथ ही दोनों टीमों को 1-1 अंक बांट दिए गए हैं। मैच देखने के लिए खरीदे गए टिकटों का पैसा वापस कर दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, कोलकाता में होने वाले सभी मैच जमशेदपुर स्थानांतरित किए जा सकते हैं।

जून, एशिया बैडमिंटन: राज्य की हितैशी, ऐक्य सहित भारत के 39 खिलाड़ी

20 से 25 अगस्त तक चीन में होने वाली एशिया जूनियर (अंडर-15, अंडर-17) बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत के 39 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इनमें कर्नाटक की हितैशी राजय्या, ऐक्य शेट्टी, दिया भीमय्या, अदिति दीपक राज, शाइना मणिमुतु भी शामिल हैं। 

हितैशी अंडर-15 बालिका एकल में तो वहीं ऐक्य और शाइना युगल में चुनौती पेश करेंगी। दिया अंडर-17 बालिका युगल में और अदिति मिश्रित युगल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। भारतीय दल में सिर्फ शाइना ही दो वर्गों में चुनौती पेश करेंगी। पिछली बार इस चैंपियनशिप में भारत ने 1-1 स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते थे।

यूएस ओपन से हटीं मार्केटा

न्यूयॉर्क: 2023 की विंबलडन चैंपियन मार्केटा वोंड्रोसोवा 26 अगस्त से शुरू होने वाले यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट से चोट के कारण हट गई हैं। विश्व रैंकिंग में 47वें नंबर की खिलाड़ी ने यह जानकारी दी है। ब्रिटेन की कैम नोरी भी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।

डेविस कप के लिए नागल: युकी भांबरी अनुपलब्ध

14-15 सितंबर को स्वीडन के खिलाफ होने वाले डेविस कप विश्व ग्रुप 1 मुकाबले के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। सुमित नागल, रामकुमार रामनाथन, श्रीराम बालाजी, निकी पूनचा और सिद्धार्थ विश्वकर्मा को टीम में जगह दी गई है। युकी भांबरी इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। अर्जुन खाड़े को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है। आशुतोष सिंह को टीम का नया कोच नियुक्त किया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma