हरियाणा सरकार की नौकरी ठुकरा ओलंपिक स्टार सरबजोत सिंह ने क्यों कहा 'अभी नहीं'

ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले निशानेबाज सरबजोत सिंह ने हरियाणा सरकार का जॉब ऑफर ठुकरा दिया है। उनका कहना है कि अभी उनका पूरा ध्यान शूटिंग पर है और वह 2028 का ओलंपिक जीतना चाहते हैं।

Sarabjot refused Haryana Government Job offer: ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीतने वाले निशानेबाज सरबजोत सिंह ने हरियाणा सरकार का जॉब ऑफर ठुकरा दिया है। सरबजोत ने मिक्स्ड डबल में 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में मनु भाकर के साथ ब्रॉन्ज जीता था। उन्होंने कहा कि अभी सरकारी नौकरी के प्रस्ताव को स्वीकार करने का समय नहीं है। वह अपना लक्ष्य अभी तक हासिल नहीं किए हैं, अभी शूटिंग ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

नौकरी अच्छी है लेकिन मैं स्वीकार नहीं कर सकता

Latest Videos

ओलंपिक मेडलिस्ट सरबजोत सिंह ने कहा कि उनके परिवार के लोग हमेशा से उनको एक अच्छी नौकरी करते हुए देखना चाहते हैं लेकिन उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता अभी शूटिंग पर फोकस करना है।

सरबजोत ने कहा: नौकरी अच्छी है, लेकिन मैं अभी इसे नहीं लूंगा। मैं पहले अपनी शूटिंग पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं। मेरा परिवार भी मुझे एक अच्छी नौकरी करने के लिए कह रहा है लेकिन मैं शूटिंग करना चाहता हूं। मैं अपने द्वारा लिए गए निर्णयों के खिलाफ नहीं जाना चाहता, इसलिए मैं अभी नौकरी नहीं कर सकता।

ओलंपिक 2028 में जीतना चाहता हूं गोल्ड

सरबजोत सिंह ने कहा कि मुझे अभी अपना मुख्य लक्ष्य हासिल करना है। उम्मीद है कि मैं 2028 में अपना मुख्य लक्ष्य पूरा कर लूंगा। मैं अपनी निजी डायरी में लिखता था कि मैं पेरिस में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा। हालांकि, मुझे अभी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। मैं 2028 में स्वर्ण पदक जीतना चाहता हूं।

पेरिस में भारत को 6 मेडल

पेरिस ओलंपिक में भारत के खाते में 6 मेडल आए हैं। इसमें एक सिल्वर मेडल और पांच ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। इंडिया के खाते में इस बार भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर जीता है। जबकि शूटिंग में तीन ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं। मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा के अलावा स्वप्निल कुसोल को भी शूटिंग की व्यक्तिगत स्पर्धा में ही ब्रॉन्ज हासिल हुआ। शूटिंग का तीसरा ब्रॉन्ज मेडल मनु भाकर और सरबजोत सिंह की मिक्स्ड डबल टीम ने जीती है। हॉकी में भी भारत ने कांस्य जीता है। कुश्ती में 57 किलो फ्रीस्टाइल में अमन सहरावत ने शुक्रवार को ब्रॉन्ज जीता।

यह भी पढ़ें:

जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा को सिल्वर, पाकिस्तान के नदीम ने बनाया ओलंपिक रिकॉर्ड

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024