माही-विराट नहीं, इस खिलाड़ी के फैन हैं पैरालंपिक मेडलिस्ट नवदीप, Watch Video

Published : Sep 14, 2024, 05:43 PM ISTUpdated : Sep 15, 2024, 12:35 PM IST
Navdeep Singh

सार

पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता नवदीप सिंह को क्रिकेट देखना पसंद है। एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि वह किस क्रिकेटर के फैन हैं तो उन्होंने धोनी या विराट कोहली नहीं टीम इंडिया के इस धुआंधार बल्लेबाज का नाम लिया। 

स्पोर्ट्स समाचार। पैरालंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने वाले जेवलिन थ्रोअर नवदीप सिंह की प्रतिभा से तो हम सभी परिचित ही हैं। पेरिस में गोल्ड जीतकर उन्होंने देश का नाम रोशन किया है। प्रधानमंत्री भी कर चुके हैं नवदीप की प्रशंसा। वह तमाम पैराएथलीट की प्रेरणा बन चुके हैं। देश भर में लाखों लोग उनके फैन हैं लेकिन वह खुद किस खिलाड़ी के फैन हैं क्या आप जानते हैं? उन्हें क्रिकेट देखना अच्छा लगता है। एक इंटरव्यू के दौरान जब नवदीप से पूछा गया कि वह एमएस धोनी के फैन हैं या फिर विराट कोहली के तो उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया। 

माही, विराट नहीं रोहित शर्मा के फैन हैं नवदीप
एक इंटरव्यू के दौरान जेवलिन थ्रोअर नवदीप से पैरालंपिक में उनके संघर्ष के बारे कई सारे सवाल पूछे गए। इसके बाद उनसे अन्य स्पोर्ट्स को लेकर रुचि के बारे में बातचीत की गई तो बताया कि वह क्रिकेट देखना पसंद करते हैं। जब उनसे पूछा गया कि वह एमएस धोनी के फैन हैं या फिर विराट कोहली के उन्होंने कहा कि वह रोहित शर्मा के फैन हैं। 

पढ़ें पैरालंपिक 2024: नवदीप सिंह ने सिल्वर पर लगाया निशाना, मिला गोल्ड...ये है वजह

जब से डबल सेंचुरी मारी तभी से रोहित पसंद
नवदीप ने कहा कि जब से उन्होंने डबल सेंचुरी मारी थी तभी से उनकी बल्लेबाजी के फैन हो गए थे। उनकी शानदार बैटिंग देखकर अच्छा लगता है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली भी बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन मुझे रोहित शर्मा पसंद हैं।

सोशल मीडिया पर विराट 2.0 कहा गया था नवदीप को 
नवदीप सिंह ने पैरालंपिक में जेवलिन थ्रो करने के बाद जिस तरह से एग्रेशन दिखाया था उसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट आने लगे थे। किसी ने उन्हें जूनियर विराट कोहली कहा था तो किसी ने विराट 2.0 कहा था।

 

 

PREV

Recommended Stories

नीरज चोपड़ा नाश्ता, भोजन और डिनर में क्या खाते हैं? डाइट प्लान देख आप भी बन जाएंगे फैन
वो 5 सबसे अमीर फुटबॉलर जिनकी कमाई देख हिल जाएगा दिमाग