विनेश फोगाट की खबर सुन टेंशन में मोदी, PM ने पीटी उषा को लगा दिया काम पर...

भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के फाइनल में डिस्क्वालिफाई होने से पीएम मोदी को भी धक्का लगा है। पीएम ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से फोन पर बात की और विनेश फोगाट मामले में विरोध दर्ज कराने को भी कहा। 

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत गोल्ड मेडल से एक कदम दूर था, तभी सपना टूट गया। भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को फाइनल में तय वजन से 100 ग्राम अधिक होने पर डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। फोगाट के साथ देश को काफी निराशा हुई। पीएम मोदी को भी इस घटना से गहरा धक्का लगा है। उन्होंने ट्वीट कर विनेश का हौसला तो बढ़ाया ही, साथ में भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से भी बात कर मामले में कड़ा विरोध दर्ज कराने को कहा।

पीएम ने पीटी उषा से बात कर जाना मामला
पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल की रेस से पहलवान विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने के बाद पीएम मोदी ने पीटी उषा से इस बारे में बात की। उन्होंने इस मुद्दे पर सीधे तौर पर जानकारी मांगी। विनेश के बाहर होने के बाद भारत के पास क्या विकल्प हैं? विनेश के मामले में और क्या मदद हो सकती है? PM ने सभी विकल्पों पर तत्काल विचार करने को कहा है, साथ ही फोगाट को अयोग्यता ठहराने को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराने का भी आग्रह किया है।

Latest Videos

पढ़ें PM मोदी ने बढ़ाया विनेश फोगाट का हौसला, कहा- आप चैंपियनों में चैंपियन हैं...

ओलंपिक संघ ने ट्वीट कर दी जानकारी
भारतीय ओलंपिक संघ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी शेयर कर बताया कि रात में टीम की ओर से काफी प्रयास के बावजूद बुधवार सुबह विनेश फोगाट का वजन 50 किग्रा से करीब 100 ग्राम अधिक निकला। इस समय दल की ओर से कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है। वह मौजूदा प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगी। भारतीय पहलवान को वर्ल्ड रेसलिंग के नियमों के मुताबिक अंतिम स्थान दिया जाएगा।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra के Nagpur में क्यों भड़क उठी हिंसा? क्या थी अफवाह और चंद घंटों में जल उठा शहर!
'पूरी पिक्चर खत्म होने के बाद आयी पुलिस'- सुनिए भयावह मंजर का आंखों देखा हाल #shorts #nagpur
Waqf Amendment Bill को लेकर Asaduddin Owaisi ने किया बड़ा दावा, सरकार के लिए कह दी ऐसी बात
Influencer Orry ने जम्मू कश्मीर में किया शर्मनाक काम, दर्ज हो गया केस
'अब जेल से ही देखेंगे चांद' Nagpur Violence पर T Raja Singh बोले- उखड़कर रहेगी औरंगजेब की कब्र