PM मोदी ने बढ़ाया विनेश फोगाट का हौसला, कहा- आप चैंपियनों में चैंपियन हैं...

Paris Olympics 2024 : भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को फाइनल मुकाबले से पहले ओलंपिक संघ ने डिस्क्वालिफाई कर दिया है। इस पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर विनेश फोगाट का हौसला बढ़ाया है। 

Yatish Srivastava | Published : Aug 7, 2024 7:45 AM IST / Updated: Aug 07 2024, 02:51 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के गोल्ड मेडल की आस बंधने के साथ ही टूट गई। भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को फाइनल मुकाबले से पहले अधिक वजन के कारण ओलंपिक संघ ने डिस्क्वालिफाई कर दिया। इस खबर ने 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर विनेश फोगाट का हौसला बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि विनेश आप चैंपियनों में चैंपियन हैं। इस मुश्किल घड़ी में हम सब आपके साथ हैं। 

पीएम ने ट्वीट कर कही ये बात
कुश्ती के फाइनल में विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर उनका हौसला बढ़ाया है। उन्होंने लिखा, ‘विनेश आप चैंपियनों में चैंपियन हैं। आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज का झटका दुख देता है। काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूं। मैं जानता हूं कि चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। मजबूत होकर फिर से वापस आओ। हम सब आपके पक्ष में हैं।’

Latest Videos

पढ़ें पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट का सपना टूटा, वजन ने किया धोखा!

जानें कैसे डिस्क्वालिफाई हुईं विनेश
भारतीय रेसलर विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में सेमीफाइनल राउंड में क्यूबा की पहलवान युसनेइलिस गुजमैन को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। ऐसे में बुधवार को वह गोल्ड मेडल के लिए खेलने वाली थीं। उनका मुकाबला यूएसए की सारा हिल्डेब्रांट से होना था लेकिन उनका भार 50 किलो से 100 ग्राम अधिक निकला। इस कारण ओलंपिक संघ ने उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया। इससे उनके गोल्ड की उम्मीद को भी झटका लगा है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
घूंघट वाली महिला सरपंच का फर्राटेदार अंग्रेजी भाषण, IAS Tina Dabi भी सुनकर रह गई दंग
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों