Paris Olympic 2024: दो मेडल के साथ मनु भाकर की भारत में धमाकेदार वापसी

पेरिस ओलंपिक 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मनु भाकर का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। उनके माता-पिता और प्रशंसकों ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया। मनु भाकर ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क: पेरिस ओलंपिक 2024 की डबल ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर अपने दोनों मेडल के साथ भारत लौट आई हैं। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। यहां एयरपोर्ट पर पहले से ही उनके माता-पिता और 100 से ज्यादा लोग उनके स्वागत के लिए मौजूद थे। जहां ढोल नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया। मनु भाकर के साथ उनके कोच जसपाल राणा भी मौजूद रहे। इस दौरान मनु की खुशी का ठिकाना नहीं था और उन्होंने कहा- बेहद खुशी है इतना प्यार मिल रहा है।

पेरिस ओलंपिक 2024 में जीते 2 मेडल

Latest Videos

हरियाणा के झज्जर की रहने वाली 22 वर्षीय मनु भाकर ने सबसे पहले पेरिस ओलंपिक 2024 में वूमेंस इंडिविजुअल 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके बाद मिक्स्ड इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर दोबारा ब्रॉन्ज मेडल जीता। वह ओलंपिक के इतिहास में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं। इससे पहले मनु भाकर ने 2023 में एशियन गेम्स में 25 मीटर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था। 2022 वर्ल्ड चैंपियन में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल, 2018 यूथ ओलंपिक गेम्स में एक गोल्ड और एक सिल्वर और 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में 10 मीटर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया था।

दोबारा पेरिस जाएंगी मनु भाकर

7 अगस्त 2024 को दिल्ली लौटीं मनु भाकर दोबारा शनिवार को पेरिस जाएंगी। जहां पर वह पेरिस ओलंपिक 2024 के क्लोजिंग सेरेमनी में भारतीय दल की महिला ध्वजवाहक होंगी।

माता-पिता चाचा समेत पहुंचे कई लोग

मनु भाकर और उनके कोच के स्वागत के लिए उनके पिता राम किशन, मां सुमेधा के अलावा चाचा महेंद्र सिंह भाकर और 100 से ज्यादा लोग उनके भव्य स्वागत के लिए वहां मौजूद रहें। मनु के चाचा ने कहा मनु ने एलकेजी से क्लास 12वीं तक हमारे स्कूल में पढ़ाई की। वह बहुत अच्छी स्टूडेंट रही थी, जब वह क्लास 10वीं में थी तब उन्होंने शूटिंग करना शुरू किया। यह हमारी बेटी के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। वहीं, मनु भाकर ने भारत लौटकर कहा- बेहद खुशी है जो इतना प्यार मिल रहा है। इस दौरान मनु के माता-पिता भी बहुत खुश नजर आएं।

और पढ़ें- चीते जैसी तेज फुर्ती के लिए अपनी डाइट में क्या लेती हैं विनेश फोगाट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts