पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट का सपना टूटा, सिर्फ 100 ग्राम वजन ने दिया धोखा

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को 50 किग्रा वर्ग से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। गोल्ड मेडल मुकाबले से पहले वजन करने के दौरान उनका वजन तय सीमा से अधिक पाया गया। विनेश ने सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

Deepali Virk | Published : Aug 7, 2024 6:56 AM IST / Updated: Aug 07 2024, 01:30 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: पेरिस ओलंपिक 2024 में मंगलवार को 50 किलोग्राम वर्ग कैटेगरी के सेमीफाइनल में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन को 5-0 से हराकर फाइनल में एंट्री की थी। आज (बुधवार) को उनका मुकाबला यूएसए की सारा हिल्डेब्रांट से होना है। लेकिन अब विनेश फोगाट के मेडल पर गहरा संकट मंडरा रहा है। दरअसल, आज सुबह गोल्ड मेडल मुकाबले से पहले वजन करने के दौरान उनका वेट 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया है। ऐसे में उन्हें ओलंपिक में संघ अयोग्य घोषित कर दिया है।

ओलंपिक संघ ने किया विनेश को डिसक्वालीफाई

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को ज्यादा वजन के कारण महिला फ्रीस्टाइल 50 किलोग्राम प्रतियोगिता से अयोग्य घोषित कर दिया है। भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा कि यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किलोग्राम वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर साझा कर रहा है। आज सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से कुछ अधिक पाया गया है। भारतीय टीम आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती है। बता दें कि इससे पहले विनेश फोगाट 53 किलोग्राम वर्ग कैटेगरी में खेलती थी। लेकिन इस साल उन्होंने 50 किलोग्राम वर्क कैटेगरी में खेलना शुरू किया।

पीएम मोदी ने विनेश फोगाट के लिए किया ट्वीट

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विनेश फोगाट के लिए ट्वीट करते हुए लिखा- विनेश आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव है और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा है आज का झटका दुख देता है। काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूं। साथ ही, मैं जानता हूं कि डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके पक्ष में हैं।

 

 

क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओसाना लिवाच को दी थी मात

विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 में शुरुआत से ही शानदार परफॉर्मेंस देती आ रही हैं। उन्होंने जापान की यूई सुसाकी को 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री की। यहां उन्होंने यूक्रेन की ओसाना लिवाच को मात दी और सेमीफाइनल में उन्होंने क्यूबा की पहलवान युसनेइलिस गुजमैन को 5-0 से मात देकर फाइनल में एंट्री की थी, जहां उनका मुकाबला यूएसए की सारा हिल्डेब्रांट से होना था।

विनेश फोगाट का रेसलिंग करियर

25 अगस्त 1994 को हरियाणा के बलाली में जन्मी विनेश फोगाट ने 2016 में रियो ओलंपिक में 48 किलोग्राम फ्री स्टाइल रेसलिंग में डेब्यू किया था। इस प्रतियोगिता में घुटने में चोट लगने के कारण उन्हें क्वार्टर फाइनल मुकाबले से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद टोक्यो ओलंपिक 2020 में 53 किलोग्राम कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था और अब पेरिस ओलंपिक में भी उनका वजन ज्यादा निकाला, जिसके कारण उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया है। बता दें कि विनेश फोगाट ने कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

और पढ़ें- Paris Olympic 2024: दो मेडल के साथ मनु भाकर की भारत में धमाकेदार वापसी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?