विनेश फोगाट को लगा झटका, CAS ने खारिज किया आवेदन, नहीं मिलेगा सिल्वर

CAS ने पहलवान विनेश फोगाट के आवेदन को खारिज कर दिया है। उन्हें पेरिस ओलंपिक 2024 का सिल्वर मेडल नहीं मिलेगा। विनेश 17 अगस्त को दिल्ली आएंगी।

 

खेल डेस्क। भारत की पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को बड़ा झटका लगा है। विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि CAS (Court of Arbitration for Sport) ने उनके आवेदन को खारिज कर दिया है। इसके साथ ही विनेश और भारत को सिल्वर मेडल मिलने की उम्मीदें खत्म हो गईं हैं।

 

Latest Videos

 

17 अगस्त को भारत लौटेंगी विनेश फोगाट

विनेश फोगाट 17 अगस्त को नई दिल्ली आएंगी। पहलवान बजरंग पुनिया ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। CAS शुक्रवार को विनेश की अयोग्यता पर फैसला सुनाएगा। पहले CAS का फैसला मंगलवार को आने की उम्मीद थी। बाद में इसे 16 अगस्त तक टाल दिया गया।

बेहतर महसूस कर रही हैं विनेश फोगाट

100 ग्राम वजन अधिक होने के चलते कुश्ती के फाइनल से बाहर होने पर विनेश फोगाट को गहरा सदमा लगा था। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। अब वह 'थोड़ा बेहतर' महसूस कर रही हैं। उन्होंने सोमवार को खेल गांव से निकलने से पहले खाना खाना शुरू किया था।

मनु भाकर और पीआर श्रीजेश सहित शेष भारतीय दल भारत लौट आया है। केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने दिल्ली में उनका स्वागत किया। पीएम नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस पर अपने आवास पर पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय एथलीटों से मुलाकात करेंगे। वह सभी को बधाई देंगे।

यह भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक कुश्ती में भारत का परफॉर्मेंस क्यों रहा खराब, WFI ने अब बताई वजह

महिलाओं के 50kg वर्ग के फाइनल से अयोग्य हुईं थी विनेश फोगाट

बता दें कि विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने मुकाबले जीते और 50 किलोग्राम महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में पहुंचीं। फाइनल से पहले वजन मापने के दौरान उनका वजन 50 किलोग्राम से 100 ग्राम अधिक पाया गया। इसके चलते उन्हें स्वर्ण पदक मैच से अयोग्य घोषित कर दिया गया। विनेश ने इवेंट के पहले दिन वजन मापने में सफलता प्राप्त की थी। वह तीन मैच जीतकर फाइनल में पहुंची थी। उन्होंने जापानी पहलवान युई सुसाकी को हराकर सुर्खियां बटोरी थी।

यह भी पढ़ें- ओलंपिक फाइनल में नीरज चोपड़ा की 52 लाख की घड़ी, बहुत खास हैं ये

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December