हॉकी में 'गोल्डेन' उम्मीद, सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन की हार, ब्रॉन्ज की आस बरकरार

पेरिस ओलंपिक में 9वां दिन भारत के लिए अधिक खुशी, थोड़ा गम वाला रहा। हॉकी में भारत की शानदार जीत से एक मेडल की उम्मीद जगी है। लक्ष्य सेन के बैंडमिंटन सेमीफाइनल में हार से अब गोल्ड की उम्मीद तो खत्म हुई लेकिन ब्रॉन्ज की आस अभी बरकरार है।

Dheerendra Gopal | Published : Aug 4, 2024 1:50 PM IST / Updated: Aug 05 2024, 12:12 AM IST

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए 9वां दिन थोड़ी खुशी-थोड़ा गम वाला रहा। भारतीय हॉकी टीम ने इंग्लैंड पर शानदार जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उधर, लक्ष्य सेन के पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में हार के बाद गोल्ड की उम्मीद खत्म हो गई। हालांकि, 5 अगस्त को लक्ष्य सेन, ब्रॉन्ज के लिए मुकाबला करेंगे।

लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में हारे

Latest Videos

बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन को रविवार को हार का सामना करना पड़ा। उनको डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन ने 22-20, 21-14 से हराया। लक्ष्य सेन अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगे। उनका अगला मुकाबला 5 अगस्त को मलेशिया के ली जी जिया से है।

शूटिंग में अनीश-विजयवीर की जोड़ी बाहर

ओलंपिक के 9वें दिन शूटिंग में भारत को निराशा मिली। अनीश भानवाला और विजयवीर सिद्धृ की जोड़ी ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष इवेंट में क्वालिफिकेशन राउंड में हार गई।

लवलीना भी हुईं बाहर

बॉक्सिंग मुकाबला में लवलीना बोरगोहेन अगले राउंड में प्रवेश नहीं कर सकीं। इंडियन बॉक्सिंग दिग्गज लवलीना बोरगोहेन का क्वार्टर फाइनल में मुकाबला चीन की ली कियान से हुआ। ली कियान ने लवलीना को 4-1 से हरा दिया। इस हार के साथ ही लवलीना इस मुकाबला से बाहर हो गईं।

हॉकी में जीत के साथ उम्मीद कायम

ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के पदक जीतने की उम्मीद कायम है। रविवार को टीम इंडिया ने ब्रिटेन को 4-2 से हराया। शूटआउट मुकाबला में जीत-हार का फैसला लिया गया। इसके पहले 60 मिनट का फुलटाइम गेम 1-1 से समाप्त हुआ। मैच के 1-1 से बराबरी पर छूटने के बाद हार-जीत का निर्णय शूटआउट से लेने का निर्णय हुआ। भारत ने लगातार 4 गोल किए जबकि ग्रेट ब्रिटेन के खिलाड़ी दो गोल ही कर सके। दो गोल को भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने रोक कर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। पढ़िए पूरी स्टोरी…

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh