Paris Olympics 2024: अयोग्य होने के बाद विनेश की पहली फोटो आई सामने, टूट गया दिल

पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद विनेश फोगाट की पहली तस्वीर सामने आई है। वह पूरी तरह से बिखरी दिख रही हैं।

खेल डेस्क। भारत की पहलवान विनेश फोगट को पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। वह 50kg महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में पहुंच गईं थीं। 100 ग्राम अधिक वजन होने के चलते उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया।

इस घटना के बाद उनकी पहली तस्वीरें सामने आईं हैं। इनमें विनेश को जमीन पर बैठे देखा जा सकता है। तस्वीरों में विनेश बेहद हताश दिख रहीं हैं। वह जमीन से सिर लगाकर रो रहीं हैं। वह पूरी तरह से बिखरी दिख रही हैं। ऐसा लग रहा है जैसे उनका दिल टूट गया है।

Latest Videos

 

 

फाइनल में विनेश का मुकाबला यूएसए की सारा हिल्डेब्रांट से होना था। जीतने पर उन्हें गोल्ड मिलता, नहीं तो रजत पदक तो पक्का था। अयोग्य घोषित किए जाने से वह आखिरी नंबर पर पहुंच गईं। सेमीफाइनल मुकाबले में जीत के बाद विनेश ने अंतिम मुकाबले से पहले वजन कम करने के लिए हर संभव प्रयास किया था, लेकिन यह काम नहीं आया।

100 ग्राम अधिक पाया गया विनेश फोगट का वजन

दुर्भाग्य से विनेश फोगट को फाइनल से बाहर कर दिया गया। सुबह के वजन के दौरान उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया। इसके चलते अधिकारियों ने उन्हें पदक मैच से पहले ही अयोग्य घोषित कर दिया। इस घटना के बाद विवाद छिड़ गया है।

स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के अनुसार कोचिंग और सहयोगी स्टाफ के लोगों ने विनेश का वजन कम करने की पूरी कोशिश की। विनेश बिना भोपन पानी के रातभर रहीं। उनके बाल काटने जैसे कठोर तरीके आजमाए गए, लेकिन सभी तरीके विफल रहे।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts