पेरिस ओलंपिक 2024: विनेश फोगाट के बाहर होते ही चमक गई इस खिलाड़ी की किस्मत

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में पहुंचने के बाद वजन ज्यादा होने के कारण अयोग्य घोषित हो गई हैं। उनके स्थान पर क्यूबा की युसनेइलिस गुजमैन अब फाइनल में सारा हिल्डेब्रांट से भिड़ेंगी।

Deepali Virk | Published : Aug 7, 2024 10:09 AM IST / Updated: Aug 07 2024, 04:46 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 किलोग्राम वर्ग कैटेगरी कुश्ती प्रतियोगिता में बुधवार को भारतीय पहलवान विनेश फोगाट अयोग्य घोषित हो गई। अब सवाल यह है कि आज होने वाले फाइनल मुकाबले में यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका की पहलवान सारा हिल्डेब्रांट को कौन टक्कर देगा? बता दें कि भारतीय पहलवान विनेश फोगाट नियम के अनुसार, जब फाइनल मुकाबले से पहले अपना वेट कराने के लिए पहुंची तो उनका वेट 50 किलोग्राम से 100 ग्राम ज्यादा निकला, जिसके कारण उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया है। ऐसे में ओलंपिक के नियम क्या कहते हैं और उनकी जगह कौन अब फाइनल मुकाबला खेलेगा आइए हम आपको बताएं।

कौन लेगा विनेश फोगाट की जगह

Latest Videos

इंटरनेशनल रेसलिंग नियम के अनुच्छेद 11 के मुताबिक विनेश फोगाट की जगह अब क्यूबा की पहलवान युसनेइलिस गुजमैन बुधवार को सारा हिल्डेब्रांट के साथ फाइनल मुकाबला खेलेंगी। उन्हें गोल्ड मेडल मुकाबले के लिए भारतीय पहलवान के प्रतिस्थापन के रूप में नामित किया गया है। बता दें कि विनेश ने युसनेइलिस गुजमैन को सेमीफाइनल में 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी और ऐसा करने वाली पहली भारतीय पहलवान बनी थीं। हालांकि, गोल्ड मेडल मुकाबले के दिन विनेश वेट इन के दौरान निर्धारित 50 किलोग्राम वजन से 100 ग्राम ज्यादा पाई गई जिसके कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया।

अब किसे मिलेगा ब्रॉन्ज मेडल

विनेश फोगाट अब किसी भी मेडल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएंगी। ऐसे में ब्रॉन्ज मेडल के लिए जापान की पहलवान युई सुसाकी और यूक्रेन की ओक्साना लिवाच के बीच रेपेचेज मुकाबला खेला जाएगा। जो भी यह मैच जीतेगा उसे ब्रॉन्ज मेडल मिलेगा। बता दें कि विनेश फोगाट ने जापानी पहलवान को शुरुआती दौर में हराया था। वहीं, यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को 5-7 से क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की थी।

तीन बार ओलंपिक में नाकाम रही विनेश फोगाट

बता दें कि भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने 2016 में रियो ओलंपिक में 48 किलोग्राम फ्रीस्टाइल रेसलिंग में डेब्यू किया था। लेकिन इस प्रतियोगिता में उनके घुटने में चोट लग गई थी, जिसके कारण क्वार्टर फाइनल मुकाबले से उन्हें बाहर होना पड़ा था। इसके बाद टोक्यो ओलंपिक 2020 में उन्होंने 53 किलोग्राम वर्ग कैटेगरी में खेलना शुरू किया, लेकिन क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पेरिस ओलंपिक 2024 में उन्होंने अपना वजन कम करके 50 किलोग्राम कैटेगरी में खेलना शुरू किया और बेहतरीन परफॉर्मेंस दी। लेकिन मात्र 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से उन्हें इस प्रतियोगिता से डिसक्वालीफाई कर दिया गया है।

और पढ़ें- डिसक्वालीफाई होने का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई विनेश फोगाट, अस्पताल में भर्ती

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ