पेरिस ओलंपिक 2024: क्या है अनुच्छेद 11, जिसने विनेश फोगाट को किया डिसक्वालीफाई

पेरिस ओलंपिक 2024 के महिलाओं के 50kg फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल से विनेश फोगाट को अयोग्य करार दिया गया है। उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया।

खेल डेस्क। भारत की विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) के महिलाओं के 50kg फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में पहुंचीं थी। बुधवार को उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। वह मुकाबले के दिन जरूरी वजन के मापदंड को पूरा नहीं कर पाईं।

फोगाट को गोल्ड मेडल के लिए अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांट से मुकाबला करना था। सुबह उनका वजह 50kg की सीमा से 100 ग्राम अधिक पाया गया। दरअसल कुश्ती में वजन मापने की प्रक्रिया महत्वपूर्ण होती है। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के अंतरराष्ट्रीय कुश्ती नियमों के अनुसार इसका कड़ाई से पालन किया जाता है। अनुच्छेद 11 के अनुसार वजन मापे जाने के दौरान अगर कोई एथलीट पास नहीं होता है तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाता है।

Latest Videos

स्वास्थ्य जांच के बाद लिया जाता है एथलीट का वजन

खेल आयोजन के दौरान प्रत्येक सुबह संबंधित वजन वर्ग के लिए एथलीट का वजन मापा जाता है। डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की जांच करते हैं। संबंधित भार वर्ग की दूसरी सुबह केवल रेपेचेज और फाइनल में भाग लेने वाले पहलवानों को ही वजन के लिए आना होता है। मेडिकल टेस्ट पास करने वाले पहलवान ही अपना वजन करा पाते हैं।

सिंगलेट वर्दी पहनकर वजन कराते हैं वजन

वजन कराते समय एथलीट सिर्फ सिंगलेट वर्दी पहनते हैं। पहलवानों को अपने नाखूनों को छोटा रखना होता है। वजन मापे जाने के दौरान पहलवानों को बारी-बारी से जितनी बार चाहें उतनी बार तराजू पर चढ़ने का अधिकार है। रेफरी तय करते हैं कि सभी पहलवान अपने वर्ग के लिए जरूरी वजन के मानदंड को पूरा करते हैं और सही ढंग से कपड़े पहने हुए हैं। अगर पहलवान ने ठीक से कपड़े नहीं पहने हैं तो उसका वजन नहीं लिया जाता।

सिर्फ 100g के चलते अयोग्य घोषित कर दी गईं विनेश फोगाट

यदि कोई पहलवान वजन की आवश्यकता को पूरा करने में विफल रहता है या अपना वजन नहीं कराता तो उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाता है। उसे अंतिम स्थान पर रखा जाता है। पहले दिन से घायल पहलवान को दूसरे वजन-मापन से छूट दी जाती है। उसके परिणाम बरकरार रहते हैं। महिलाओं की 50kg वर्ग के फाइनल में पहुंची विनेश फोगट को सुबह के वजन के दौरान 100 ग्राम अधिक वजन पाए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया।

 

 

यह भी पढ़ें- डिसक्वालीफाई होने का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई विनेश फोगाट, अस्पताल में भर्ती

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- विनेश आप भारत की गौरव हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर विनेश को सांत्वना दी। उन्होंने लिखा, “विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं। आप भारत की गौरव हैं हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज की असफलता दुख देती है। काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूं। मैं जानता हूं कि चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। आप मजबूत होकर वापस आओ। हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।”

यह भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक 2024: फोगाट बाहर, जानें अब 50kg में गोल्ड के लिए कौन रेसलर लड़ेगा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts