पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट को कुश्ती का मेडल मिलेगा नहीं? इस पर फैसला आने में अभी तीन दिन और इंतजार करना पड़ेगा।
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट को कुश्ती का मेडल मिलेगा नहीं? इस पर फैसला आने में अभी तीन दिन और इंतजार करना पड़ेगा। सीएएस ने ऐलान किया कि अब वह फैसला 16 अगस्त को सुनाएगा। भारतीय फैंस का इंतजार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले में फैसला सुनाने में कोर्ट लगातार डेट दे रहा है।
भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में 6 अगस्त को 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में फाइनल में एंट्री की थी। फोगाट ने लगातार तीन मैच जीतकर अपना सिल्वर मेडल पक्का किया था। लेकिन गोल्ड के लिए होने वाले फाइनल मुकाबला के पहले विनेश फोगाट को 100 ग्राम वजन अधिक होने के चलते डिस्क्वालिफाई कर दिया गया।
विनेश फोगाट ने सीएएस कोर्ट में की थी अपील
डिस्क्वालिफाई होने के पहले सिल्वर मेडल पक्का कर चुकी विनेश फोगाट ने सीएएस में अपने मेडल के लिए गुहार लगाई हैं। भारतीय पहलवान ने कोर्ट में कहा कि वह फाइनल में पहुंची तो उनका सिल्वर मेडल पक्का था। उस समय उनका वजन भी निर्धारित सीमा के अंदर था। फाइनल खेलने के पहले उनका वजन बढ़ा। चूंकि, सिल्वर मेडल जब उनका पक्का हुआ था तो वजन सामान्य था, इसलिए उनको सिल्वर मेडल दिया जाए। इस अपील को सीएएस ने स्वीकार कर लिया था लेकिन वह फैसला सुनाने में लगातार तारीख दे रहा है। सीएएस कोर्ट के डॉ.एनाबेले बेनेट एसी एससी ने बताया कि वह 10 अगस्त को फैसला सुनाएंगी। लेकिन उस दिन उन्होंने फैसला सुनाने की बजाय उसकी तारीख फिर बढ़ा दी। उसके बाद उन्होंने 13 अगस्त को फैसला देने की तारीख मुकर्रर की। लेकिन कोर्ट ने फिर इंतजार लंबा करते हुए 16 अगस्त को निर्णय लेने की तारीख चुनी है।
यह भी पढ़ें:
हरियाणा सरकार की नौकरी ठुकरा ओलंपिक स्टार सरबजोत सिंह ने क्यों कहा ‘अभी नहीं’