37वें नेशनल गेम्स का शानदार आगाज: पीएम मोदी बोले-2036 के लिए भारत ओलंपिक की मेजबानी के लिए भी तैयार

नेशनल गेम्स 2023 का आयोजन गोवा में 26 अक्टूबर से 9 नवंबर तक किया गया है। पूरे देश से दस हजार से अधिक एथलीट्स यहां खेलने पहुंचे हैं।

37th National Games: 37वें नेशनल गेम्स का शानदार आगाज गुरुवार को किया गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने गोवा के मडगांव में नेशनल गेम्स 2023 का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र की उनकी सरकार ने बीते 9 सालों में खेलों पर खर्च को तीन गुना बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए तैयार है और इसके लिए इंटरनेशनल ओलंपिक कम्युनिटी में अपना दावा भी करेगा।

भारतीय खेल नई ऊंचाईयों पर पहुंच रहे

Latest Videos

मडगांव में पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में नेशनल गेम्स के उद्घाटन में पीएम मोदी ने कहा कि गोवा में खेल ऐसे समय में हो रहे हैं जब भारतीय खेल नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहे हैं। हम खिलाड़ियों को वित्तीय प्रोत्साहन देने के लिए योजनाओं में बदलाव लाए हैं। भारत में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और देश ने कई खेल चैंपियन पैदा किये हैं।

 

 

केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई

प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की बीते दिनों की उपलब्धियों को प्रमुखता से गिनाया। उन्होंने बताया कि सरकार ने महिला आरक्षण विधेयक पारित कराया, गगनयान मिशन के महत्वपूर्ण पड़ाव को पार किया, नमो भारत ट्रेनों का शुभारंभ किया। इजरायल में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया गया है।

9 नवम्बर तक नेशनल गेम्स का आयोजन

नेशनल गेम्स 2023 का आयोजन गोवा में 26 अक्टूबर से 9 नवंबर तक किया गया है। पूरे देश से दस हजार से अधिक एथलीट्स यहां खेलने पहुंचे हैं। नेशनल गेम्स में 28 जगहों पर 43 से अधिक इवेंट्स में खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। गोवा के 5 शहर मापुसा, मडगांव, पणजी, पोंडा और वास्को में इन खेलों का आयोजन किया जाएगा। गोल्फ और साइकिलिंग के इवेंट्स का आयोजन नई दिल्ली में किया जाना है।

National Games 2023: इन खेलों को किया गया शामिल

37वें नेशनल गेम्स में इस बार फुटबाल, रोल बॉल, गोल्फ, सेपकटकरा, मार्शल आर्ट, कलारी पयट्टू और पेंचक सिलाट जैसे प्राचीन भारतीय खेलों को भी जोड़ा गया है। इसके अलावा तायक्वांडो, लागोरी, गटका, जिम्नास्टिक्स, रोइंग हॉकी, बॉक्सिंग, शूटिंग, वाटर पोलो, लॉन टेनिस,स्नूकर, हैंडबाल, जूडो, टेबल टेनिस जैसे खेल शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:

National Games 2023: फुल शेड्यूल और वेन्यू, जानें कब और कहां देख पाएंगे स्पोर्ट्स इवेंट्स

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025