Premier League: रोमांचक मुकाबले में Arsenal ने 3-1 से Manchester United को हराया

Published : Sep 03, 2023, 11:52 PM IST
Arsenal

सार

इंग्लैंड प्रीमियर लीग में 3 सितंबर रविवार को आर्सेनल बनाम मैनचेस्टर यूनाइटेड (Arsenal vs Manchester United) के बीच मैच खेला गया। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला रात 9.00 बजे शुरू हुआ जिसके रिजल्ट आ चुके हैं। 

Arsenal vs Manchester United: प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में रविवार 3 सितंबर 2023 को आर्सेनल बनाम मैनचेस्टर यूनाइटेड (Arsenal vs Manchester United) के बीच मैच खेला गया। यह मैच इंग्लैंड के एमिरेट्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 9 बजे खेला गया। मैच के रिजल्ट आ चुके हैं। इस मुकाबले में आर्सेनल ने 3-1 से मैनचेस्टर यूनाइटेड को हरा दिया।

प्रीमियर लीग में आर्सेनल का प्रदर्शन

इंग्लैंड के प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में आर्सेनल की टीम ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। आर्सेनल ने कुल 3 मुकाबले खेले हैं जिसमें 2 में जीत दर्ज की है। जबकि 1 मैच ड्रॉ पर खत्म किया है। टीम ने अभी तक कुल 5 गोल किए हैं और 3 गोल खाए हैं, जबकि दो गोल डिफेंड किया है। इस मैच से पहले तक आर्सेनल की टीम प्वाइंट टेबल पर 7 अंकों के साथ 6ठें पायदान रही। हालांकि इस मैच के बाद प्वाइंट टेबल में बदलाव हुआ है।

प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर यूनाइटेड का प्रदर्शन

प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने अभी तक कुल 3 मैच खेले हैं जिसमें 2 में जीत दर्ज की है। जबकि 2 मैच टीम गंवा चुकी है। मैन यूनाइटेड ने अभी तक कुल 4 गोल दागे हैं जबकि 4 गोल खाए हैं। इस मैच से पहले तक मैन यूनाइटेड की टीम पदक तालिका में 6 अंकों के साथ 10वें नंबर पर रही। हालांकि इस मैच के बाद प्वाइंट टेबल में बदलाव हुआ है।

Arsenal vs Manchester United हेड-टू-हेड

1995 से अभी तक आर्सेनल और मैनचेस्टर यूनाइटेड के बीच कुल 67 मैच खेले गए हैं। इनमें आर्सेनल ने 20 मैचों में जीत दर्ज की है और कुल 75 गोल दागे हैं। जबकि मैन यूनाइटेड ने अभी तक 31 मैच जीते हैं और कुल 99 गोल दागे हैं। यदि पिछले 5 मैचों का गणित देखें तो आर्सेनल ने 1 मैच जीता और 1 में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 3 मैच ड्रॉ पर खत्म किए हैं। वहीं दूसरी तरफ मैनचेस्टर यूनाइटेड ने पिछले 5 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की और 1 मैच को ड्रॉ पर खत्म किया है। इस हिसाब से मैन यूनाइटेड का पलड़ा भारी रहा है।

 

PREV

Recommended Stories

फुटबॉलर Lionel Messi संग फोटो खिंचानी है तो देना होगा 10 लाख, GST अलग से!
स्मृति मंधाना vs सानिया मिर्जा: संपत्ति के मामले में कौन-किसपर भारी? देखें नेटवर्थ