Premier League: Liverpool ने 3-0 से Aston Villa पर शानदार जीत दर्ज किया

प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में 3 सितंबर को लिवरपूल बनाम विला ( Liverpool vs Aston Villa) के बीच मुकाबला खेला गया। भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 6.30 बजे शुरू हुआ जिसका रिजल्ट आ चुका है।

Liverpool vs Aston Villa Match Result: इंग्लैंड में खेले जा रहे इंगलिश प्रीमियर लीग में रविवार यानि 3 सितंबर को लिवरपूल बनाम विला ( Liverpool vs Aston Villa) के बीच मुकाबला खेला गया। यह मैच इंग्लैंड के एनफील्ड स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से खेला गया। इस मुकाबले में लिवरपूल ने 3-0 से एस्टन विला पर शानदार जीत दर्ज की है।

प्रीमियर लीग में लिवरपूल का प्रदर्शन

Latest Videos

प्रीमियर लीग में अभी तक लिवरपूल ने शानदार प्रदर्शन किया है और 3 में से दो मैच जीते हैं। लिवरपूरल ने 2 मैच जीते हैं और 1 मैच ड्रॉ पर खत्म किया है। यह टीम इस मैच से पहले पदक तालिका में 7 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर रही। हालांकि, मैच के बाद प्वाइंट टेबल में बदलाव हुआ है।

प्रीमियर लगी में एस्टन विला का प्रदर्शन

इंग्लिश प्रीमियर लीग में अभी तक एस्टन विला की टीम ने भी कुल 3 मैच खेले हैं। इसमें वह दो मैचों में जीत हासिल कर चुकी है। जबकि 1 मैच में विला को हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच से पहले विला की टीम अंक तालिका में 6 प्वाइंट के साथ 8वें नंबर पर रही। हालांकि मैच के बाद प्वाइंट टेबल में बदलाव हुआ है।

Liverpool vs Villa हेड-टू-हेड मुकाबला

लिवरपूल और एस्टन विला के बीच 1996 से लेकर अब तक कुल 53 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से लीवरपूल ने 31 मैच जीते हैं। लीवरपूल ने कुल 93 गोल दागे हैं। वहीं एस्टन विला की टीम ने 11 मैच जीते हैं और कुल मिलाकर 53 गोल किए हैं। दोनों टीमों के बीच कुल 11 मुकाबले ड्रॉ खेले गए हैं। पिछले 5 मैचों का रिकॉर्ड देखें तो लिवरपूल ने 2 मैच जीते हैं, 1 मैच ड्रॉ रहा और 2 मैचों में हार मिली है। जबकि एस्टन विला ने पिछले 5 मैचों में से 3 मैच जीते हैं और दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश