भारतीय हॉकी टीम ने एशिया कप हॉकी के फाइनल में हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय हॉकी टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को एक खास मैसेज भी दिया है।
Hockey India Victory Over Pakistan. भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का फाइनल मुकाबला 2-0 से जीत लिया है। हॉकी इंडिया के कप्तान ने एशिया की ट्रॉफी उठाने के साथ ही रोहित शर्मा और टीम इंडिया को भी मैसेज दिया है।
हॉकी इंडिया ने टीम इंडिया से मांगा एशिया कप
एशिया कप हॉकी के फाइनल मुकाबले में हॉकी इंडिया ने पाकिस्तान को रौंदकर फाइनल मुकाबला जीत लिया है। इसके साथ ही हॉकी इंडिया ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से टीम इंडिया को मैसेज दिया है। हॉकी इंडिया ने लिखा कि हमने तो एशिया कप की ट्रॉफी उठा ली है और अब आपके एशिया कप जीतने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि जश्न का मजा दोगुना हो जाए।
2 सितंबर को ही खेला गया मुकाबला
2 सिंतबर यानि शनिवार को एक तरफ कैंडी में भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं तो वहीं ओमान में भारत और पाकिस्तान की हॉकी टीमें भी खिताबी मुकाबले में एक-दूसरे के सामने थीं। कैंडी में तो बारिश की वजह से भारत-पाकिस्तान का मैच रद्द घोषित कर दिया गया लेकिन हॉकी टीम ने पेनाल्टी शूटआउट के जरिए पाकिस्तान को 2-0 से हराकर एशिया कप का फाइनल अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय हॉकी टीम ने हॉकी 5 विश्वकप 2024 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।
रद्द हुआ भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट मैच
भारत और पाकिस्तान जैसी दो चिर-प्रतिद्वंदी टीमों के बीच एशिया कप का यह हाइ प्रोफाइल मैच श्रीलंका के कैंडी में खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और 266 रन बनाए। पाकिस्तान को यह मैच जीतने के लिए 267 रनों की जरूरत थी लेकिन पाकिस्तान की बैटिंग से पहले तीसरी बार बारिश शुरू हो गई और मैच को रद्द कर दिया गया है। भारत का अगला मैच नेपाल से होगा।
यह भी पढ़ें
IND vs PAK Asia Cup: बारिश की वजह से रद्द हुआ भारत-पाकिस्तान का मैच, आगे नेपाल से भिड़ेगा भारत