ज्यूरिख डायमंड लीग में दूसरे स्थान पर रहे नीरज चोपड़ा, 85.71 मीटर दूर फेंका भाला

ज्यूरिख डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा 85.71 मीटर थ्रो के साथ दूसरे नंबर पर रहे। चेक गणराज्य के जैकब वडलेज्च ने 85.86 मीटर थ्रो कर खिताब जीत लिया।

ज्यूरिख। स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में आयोजित ज्यूरिख डायमंड लीग (Zurich Diamond League) में विश्व चैंपियन और ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) दूसरे स्थान पर रहे हैं। शुक्रवार सुबह पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में उन्होंने 85.71 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।

नीरज चोपड़ा ने हाल ही में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता था। वह ज्यूरिख में अपने डायमंड लीग खिताब का बचाव करने में असफल रहे। वह चेक गणराज्य के जैकब वडलेज्च से थोड़ा पीछे रह गए। जैकब ने 85.86 मीटर थ्रो कर ट्रॉफी अपने नाम की। जर्मनी के जूलियन वेबर 85.04 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

Latest Videos

पहले प्रयास में नीरज ने किया 80.79 मीटर थ्रो

नीरज चोपड़ा ने पहले प्रयास में 80.79 मीटर दूर भाला फेंका था। लिथुआनिया के एडिस माटुसेविसियस ने 81.62 मीटर के थ्रो के साथ बढ़त बनाई। एडिस पहले राउंड में सबसे आगे थे। दूसरे प्रयास में चेक गणराज्य के जैकब वाडलेज्च ने 83.46 मीटर थ्रो किया। इससे एडिस और नीरज एक-एक स्थान नीचे खिसक गए। नीरज का दूसरा प्रयास फाउल रहा, जिससे वह तीसरे नंबर पर रहे। इसके बाद जर्मनी के जूलियन वेबर ने 84.75 मीटर का थ्रो किया। इससे नीरज 5वें नंबर पर चले गए।

यह भी पढ़ें- World Athletics Championships 2023: नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड, PM मोदी ने खास मैसेज के साथ दी बधाई

85.71 मीटर रहा नीरज का फाइल थ्रो

नीरज का तीसरा प्रयास भी फाउल रहा। इससे वह पांचवें स्थान पर बने रहे। वेबर ने तीसरे राउंड की समाप्ति अपनी बढ़त बरकरार रखते हुए की। चौथे प्रयास में जैकब ने 85.86 मीटर का थ्रो किया और पहला स्थान पक्का कर लिया। नीरज ने चौथे प्रयास में 85.22 मीटर दूर भाला फेंका। इससे वह दूसरे स्थान पर पहुंच गए। नीरज ने अपने अंतिम प्रयास में 85.71 मीटर दूर भाला फेंका। वह बेहद कम अंतर से पहला स्थान चूक गए।

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts