Durand Cup 2023 Final: मोहन बागान ने ईस्ट बंगाल को 1-0 से हराया, 17वीं बार कप पर कब्जा

Published : Sep 03, 2023, 06:12 PM ISTUpdated : Sep 03, 2023, 06:20 PM IST
durand final

सार

डूरंड कप 2023 का फाइनल मुकाबला (Durand Cup 2023 Final) कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में खेला गया। दोनों के बीच 2004 में भी फाइनल मुकाबला खेला गया था। मैच का रिजल्ट आ चुका है। मोहन बागान ने 1-0 से ईस्ट बंगाल को हरा दिया है।

Durand Cup 2023 Final. डूरंड कप का फाइनल मोहन बागान बनाम ईस्ट बंगाल के बीच खेला गया। यह मैच कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में शाम करीब 4 बजे शुरू हुआ, जिसका परिणाम सामने आ चुका है। इस बार मोहन बागान की टीम ने ईस्ट बंगाल को 1-0 से हराकर डूरंड कप पर कब्जा किया है। डूरंड कप के इतिहास में मोहन बागान की यह 17वीं खिताबी जीत है। फाइनल मुकाबले में मोहन बागान ने ईस्ट बंगाल को से हरा दिया है।

17 बार टाइटल जीतने में कामयाब रही 

रेड और गोल्ड ब्रिगेड के नाम से पहचान रखने वाली मोहन बागान 17वीं बार खिताब पर कब्जा जमाने के लिए उतरी और जीतकर रिकॉर्ड भी बना दिया। इससे पहले मोहन बागान की टीम ने 16 बार डूरंड कप पर कब्जा किया है। वहीं ईस्ट बंगाल की टीम की बात करें तो वह पिछली बार 2004 में विनर बनी थी, तब भी उनके सामने मोहन बागान की टीम ही थी। 2004 में इस्ट बंगाल ने मोहन बागान को 2-1 से हराकर खिताब पर कब्जा किया था।

 

 

 

 

कैसा रहा है ईस्ट बंगाल का प्रदर्शन

इस साल के डूरंड कप टूर्नामेंट की बात करें तो ईस्ट बंगाल की टीम ने कुल 5 मुकाबले खेले हैं और किसी में भी हार का सामना नहीं किया है। टीम ने कुल 4 मुकाबले जीते हैं और 1 मैच ड्रॉ खेला था। बांग्लादेश आर्मी के साथ टीम का मुकाबला 2-2 से बराबरी पर रहा था। जबकि मोहन बागान को 1-0 से, पंजाब फुटबाल क्लब को 1-0 से, गोकुलम केरला को 2-1 से और नार्थ इस्ट यूनाइटेड की टीम को 5-3 से शिकस्त दी थी।

गोवा को हराकर फाइनल में पहुंचा मोहन बागान

मोहन बागान की टीम ने सेमीफाइनल में गोवा एफसी को हराया था। उस मुकाबले में मोहन बागान की टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। वहीं ईस्ट बंगाल की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में 5 में से 4 मैच जीते और 1 मैच ड्रॉ कराकर फाइनल में पहुंची। दोनों चिर प्रतिद्वंदी टीमों के बीच 2023 का डूरंड कप फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा।

यह भी पढ़ें

Watch Video: 'आज खुश तो बहुत होगे तुम हाएं...' जानें क्यों वायरल हो रहा राहुल द्रविड़ का 'दीवार' अवतार

PREV

Recommended Stories

हरमनप्रीत कौर vs पीवी सिंधु: संपत्ति के मैदान में कौन खिलाड़ी सबसे आगे?
Vinesh Phogat Reverses Retirement: विनेश फोगाट का संन्यास से यू-टर्न, अगले ओलंपिक के लिए हैं तैयार